जौनपुर । जफराबाद पुलिस ने जमीन के विवाद में शांन्ति व्यवस्था में 05 लोगों के विरुद्ध की गयी निवारक कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर, आयुष श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में उ0नि0 जयराम यादव मय हमराह होगा।
संजय चौबे के द्वारा थाना गेट पर किशोर चाय की दुकान के सामने में पुराने जमीन के विवाद को लेकर उभय पक्षो द्वारा आमदा फसाद होने पर शान्ति भंग के दृष्टिगत प्रथम पक्ष के 1.सहगू राम सरोज पुत्र भुलई सरोज 2. मनोज सरोज पुत्र सहगूराम व व द्वितीय पक्ष के 1.रमेश पुत्र भुलई 2.प्रहलाद पुत्र महगू 3. नीरज पुत्र रमेश निवीसीगण मोथहाँ थाना जफराबाद जौनपुर को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त को निवारक कार्यवाई अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएस में चालान मा0न्यायालय किया गया ।