शाहगंज[ जौनपुर] नगर के पक्का पोखरा स्थित श्री शंकर कांवरिया सेवा समिति द्वारा स्थापित श्री वैकुण्ठधाम श्री शिव जी और नवग्रह मंदिर में श्रावण के प्रथम दिन भक्तों ने श्रृद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान शिव चर्चा का भी आयोजन हुआ।उक्त आध्यात्मिक आयोजन में नगर की शिव चर्चा महिला मंडली ने श्रद्धापूर्वक शिव महिमा की कथा का वाचन किया और भगवान शिव की लीलाओं पर भक्तिमय संवाद प्रस्तुत किया। इस दौरान जैसे ही “तुम तो भोलेनाथ हो भंगिया पी के भूल जाते हो” जैसे भक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई, भक्तगण झूम उठे।
समाजसेवी मनोज अग्रहरि ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में आस्था और संस्कारों को मजबूत करते हैं। इसलिए शिव भक्त हर घर में होने चाहिए। इससे हमेशा समाज एवं लोगों का कल्याण होता रहेगा। गुरु पूजा कर गुरु पूर्णिमा का पर्व भी मनाया गया। आयोजित में बड़ी संख्या में महिलाओं और श्रद्धालुओं की उपस्थित रहीं।इस दौरान रीता जायसवाल, खुशबू जायसवाल, जागृति चित्रवंशी, किरण चौबे, सुनीता देवी, बिट्टू किन्नर, प्रीति अग्रहरि, रजनी अग्रहरि, रानी अग्रहरि, नूपुर गुप्ता, अन्नपूर्णा मोदनवाल, सीमा अग्रहरि, गीता अग्रहरि, लता अग्रहरि, अनुपम अग्रहरि, मंजरी अग्रहरि आदि सहित काफी संख्या में श्री शंकर सेवा कांवरिया सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक मोदनवाल बाबा एवं पदाधिकारी एवं सदस्य सहित शिव भक्त उपस्थित रहे।