हज़ारों श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद, देर रात तक चलता रहा भण्डारा
खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग के आदर्श कन्या इण्टर कॉलेज परिसर में स्थित संकट मोचन मन्दिर पर भव्य वार्षिकोत्सव श्रृंगार, अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन हुआ। जिसके उपरांत को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। भक्ति और श्रद्धा के इस अनुपम संगम में क्षेत्र के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे।
भंडारे की शुरुआत विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुई। मंदिर के मुख्य पुजारी सचिदानंद मिश्रा द्वारा विशेष हवन व आरती के बाद प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ। भंडारे में पूड़ी, सब्ज़ी, हलवा व अन्य व्यंजन श्रद्धालुओं को परोसे गए। कार्यक्रम के आयोजन में भक्तों की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने व्यवस्था को सुसंगठित बनाए रखा।
कार्यक्रम में यजमान रहे उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की आस्था और सहभागिता से भव्य रूप में भण्डारे का आयोजन हुआ। भण्डारा का शाम 6 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। जिसमें क्षेत्र के आस-पास के दो हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य रूप से जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, गोपाल जी, सचिदानन्द मौर्य, विशाल मोदनवाल, अनिल बरनवाल, राजू विश्वकर्मा, सत्यम गुप्ता, परमेन्द्र मोदनवाल, धर्मचंद्र गुप्ता समेत आदि लोग मौजूद रहे।





