Tuesday, August 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरसंदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी

संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी

  • गाँव के बाहर नहर में युवक की मिली लाश

परिवार ने जताई हत्या की आशंका

खेतासराय(जौनपुर):- स्थानीय थाना क्षेत्र के लखमापुर गाँव के पास नहर में गाँव के ही एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शनिवार की अल सुबह लाश मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की आशंका जताते हुए मृतक के चाचा ने तहरीर दी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

लखमापुर निवासी साहुल (24 वर्ष) पुत्र स्व. संतलाल यादव प्रदेश में ट्रेलर चलाता था। लगभग तीन सप्ताह पहले मुंबई से घर आया था। शुक्रवार को गांव की दलित बस्ती में एक बारात आई थी। रात्रि लगभग आठ बजे घर से शादी में शामिल होने गया था। घर से थोड़ी दूरी पर नहर की पुलिया के नीचे साहुल की लाश मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मां दुर्गावती बेटे के शव से लिपटकर दहाड़े मारने लगी। मृतक की नाक से खून निकल रहा था। दाहिने आंख के ऊपर चोट के निशान देख चाचा नंदलाल यादव ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। दो भाईयों में मृतक साहुल बड़ा था। छोटा भाई अंकित सूरत में रहता है। दोनों भाइयों में अभी किसी की शादी नहीं हुई है। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने हत्या की आशंका से इंकार किया है। उनका कहना है कि पुलिया से गिरने पर चोट आने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments