jaunpur news : जौनपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है फिर भी विकास कुपोषण का शिकार है।आज फिर थोड़ी सी बारिश क्या हुई शहर की सड़कें धंस गई आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ अनुराग मिश्र ने कहा कि बरसात में हम अपने घर से जान हथेली पर रखकर निकल रहे हैं क्योंकि पूरे शहर में कब कहां की सड़क धंस जाए और आपकी गाड़ी पलट जाए इसका कोई भरोसा नहीं रह गया है।
बार-बार कहने के बावजूद प्रशासन कुंभकर्णी नींद में है दरअसल यह सड़क नहीं धंस रही है, यह सरकार की इज्जत धंस रही है क्योंकि भ्रष्टाचार रूपी राक्षस सड़क पर अपना मुंह बा कर आम जनता को अपना ग्रास बना रहा है। मैं पूरे शहर में अमृत योजना के तहत 246 करोड़ की लागत से जो सीवर पाइप लाइन का कार्य हुआ है उसके न्यायिक जांच की मांग करता हूं। प्रशासन इसकी जांच नहीं करता है तो आम आदमी पार्टी माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी और जनहित याचिका दायर करेगी।