सतना से वापस लौट रहे बरातियों की कार पिकअप से टकराई, दोनो भाई और उनकी पत्नियां घायल
खुटहन ( जौनपुर ) :लवायन गांव से सतना मध्य प्रदेश गयी बारात में सामिल होने के बाद दूसरे दिन वापस लौट रहे रिश्तेदार की कार पिकअप से टकरा गई। कार में सवार दो सगे भाई और उनकी पत्नियां घायल हो गयीं। गंभीर अवस्था में उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
गांव निवासी इंद्रेश अग्रहरि के विवाह की बारात शुक्रवार को एमपी के सतना जिले में गयी थी। जिसमें लाइन बाजार महिला थाना के बगल के निवासी उनकी बुआ के पुत्र रोहित और उनकी पत्नी सृष्टि तथा दीपक अपनी पत्नी ट्विंकल के साथ निजी कार से गया था। घायलों के मामा शंकर अग्रहरि ने बताया कि बारात से वापस लौटते समय प्रयागराज के जसरा क्षेत्र में कार और पिकअप में टक्कर हो गई। जिसमें दोनों भाई और उनकी पत्नियां घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वर पक्ष के लोगों में मायूसी छा गई