Wednesday, August 20, 2025
Homeन्यूज़शिक्षासमृद्धि नीट की परीक्षा हुई पास ,डॉक्टर बनेंगी

समृद्धि नीट की परीक्षा हुई पास ,डॉक्टर बनेंगी

अच्छे रैंक से जेईई की परीक्षा में रही सफल कड़ी मेहनत और अथक प्रयास से बेटी हुई सफल : मनोज अग्रहरि

शाहगंज | नगर के रामलीला भवन चौक निवासी रेडीमेड वस्त्र प्रतिष्ठान मनोज ड्रेसेज के स्वामी समाजसेवी मनोज अग्रहरि की पुत्री संबृद्धि ने कड़ी मेहनत कर देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नेशनल इलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट यूजी (नीट यूजी)  में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शनिवार को घोषित परिणाम में समृद्धि ने 720 अंकों में से 562 अंक प्राप्त कर 3613वीं रैंक हासिल किया। जिसको लेकर परिजनों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर व्याप्त है।

बताते चलें इसी वर्ष जनवरी माह में समृद्धि ने अभियांत्रिकी के क्षेत्र में करियर को लेकर जेईई की परीक्षा में भी अच्छे रैंक से सफलता हासिल कर चुकी है। लेकिन चिकित्सा सेवा हेतु समृद्धि ने जेईई में चयनित होने के बावजूद छोड़ दिया था। माता नूपुर व पिता मनोज अग्रहरि ने बताया कि संबृद्धि का आज की भौतिकता के बजाय बचपन से पढ़ाई में विशेष रुझान रहा। वहीं समृद्धि ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया। कहां आम लोगों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा देना लक्ष्य है। फिलहाल नगर की बेटी का नीट में अच्छे अंक से सलेक्शन से परिजनों व क्षेत्र में खुशी व्याप्त है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments