Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरस्वदेशी मेला महिला सशक्तिकरण पर रहा केंद्रित

स्वदेशी मेला महिला सशक्तिकरण पर रहा केंद्रित


स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम – कुलपति

जनपद जौनपुर के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का आयोजन किया गया है।स्वदेशी मेले में हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों को आम जनमानस के द्वारा स्वदेशी खरीदारी की जा रही है। मेले में विविध स्थानीय उत्पाद व स्टॉल भी लगाए गए हैं।

आज कार्यक्रम के 9वें दिन मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रो० वंदना सिंह, पूर्व विधायक डॉ० सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र सहित मातृ शक्तियों तथा अन्य प्रबुद्धजन के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थी अमरजीत सिंह के द्वारा सभी मातृ शक्तियों को साफा पहनाया गया। इसके उपरांत मा० मुख्य अतिथि मा० कुलपति सहित अन्य मातृशक्ति और विशिष्टजन के द्वारा क्रमवार स्टालों का निरीक्षण किया गया और मुख्य अतिथि सहित अन्य द्वारा सजावटी वस्तुओं दरी, साड़ी सहित अन्य स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी की गई तथा विक्रेताओं को प्रोत्साहित किया गया।

बेसिक शिक्षा विभाग की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिक्षिकाओं के द्वारा सरस्वती गीत प्रस्तुत किया गया। अर्पिता, आरजू द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।कंपोजिट विद्यालय की बच्चियों के द्वारा दीपावली के अवसर पर दीया लेकर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कौशल विकास मिशन की महिलाओं के द्वारा स्वनिर्मित वस्त्रों के साथ रैंप शो की प्रस्तुति दी गई, रैंप वॉक में शामिल सभी महिलाओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कुलपति  ने कहा कि मा० प्रधानमंत्री जी और मा० मुख्यमंत्री जी का सपना है 2047 तक भारत को विकसित और समर्थ उत्तर प्रदेश बनाना है यह तभी संभव हो पाएगा जब हम आत्मनिर्भर होंगे, स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों का उपयोग करेंगे। स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं हिस्सा लेकर स्थानीय स्तर पर उत्पादों का निर्माण और विक्रय कर रही है। आज महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है, यह बड़ी उपलब्धि है। स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित रूप से विदेशी सामानों पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी। देश का पैसा देश में ही रहेगा, जिससे हमारे देश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

पूर्व विधायक डॉ० सुरेंद्र प्रताप सिंह ने भी देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की।जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने कहा कि स्वदेशी मेला का आज का दिन मातृशक्तियों के लिए समर्पित है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं, जिसके लिए आप सभी समर्थ पोर्टल पर अधिक से अधिक सुझाव दे।इस दौरान मा० कुलपति महोदया द्वारा नफीस फातिमा, प्रियंका सहित अन्य महिलाएं जिन्होंने महिला एवं बाल विकास कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की दो महिला लाभार्थियों को 05 लाख का चेक वितरित किया गया।

इस दौरान सभी अतिथिगण सहित अन्य में पौधों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपजिलाधिकारी बदलापुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव केशलाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ० विनोद कुमार सिंह, प्रोफेसर मनोज मिश्रा, डॉ० अनु त्यागी, डॉ० दिग्विजय सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण आम जनमानस उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments