जौनपुर में होली डांस पर चले लाठी डंडे 1व्यक्ति की मौत,9 घायल,6 गिरफ्तार   

जौनपुर में होली डांस पर चले लाठी डंडे HOLI के हुड़दंग में एक व्यक्ति की जान चली गई नौ लोग घायल हो गए होली के दिन डीजे पर नाच गाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट एक व्यक्ति की मौत हो गई सोमवार की दोपहर एक बजे जौनपुर जनपद के रामपुर के एक गांव में मातम छा गया स्थानीय थाना क्षेत्र में होली पर डीजे पर नाच गाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष के नव लोग घायल हो गए इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई l

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव के पटेल बस्ती में आज नंदलाल पटेल और धर्मराज पटेल के परिजनों के बीच मारपीट हो गई घटना होने के कारण की बात करे तो होली के शुभ अवसर पर डीजे पर एक पक्ष के  लोग जौनपुर में होली डांस पर नाच रहे थे दूसरा पक्ष वीडियो बनाने लगा जिसको लेकर नंदलाल पटेल के परिजनों ने वीडियो बनाने से मना किया इसके बाद कहा सुनी हो गई धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हाथा पाही  शुरू हो गई जौनपुर में खून की होली सुरु हो गई जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक दूसरे पक्ष के लोगो लोगों ने लाठी डंडा से  प्रहार करना शुरू कर दिया जिसमे नंदलाल पटेल के परिवार की  सुशीला देवी पत्नी नंदलाल उम्र 42 साल गजराज पुत्र हंसराज उम्र 32  सुखराज पुत्र हंसराज उम्र 30 मंजू देवी पत्नी नंदलाल उर्फ नंदू उम्र 51 वर्ष किशोर पुत्र नंदलाल किशोर पुत्र नंदकिशोर उम्र 42 साल मुकेश पुत्र नंदलाल मीणा पत्नी सुखराज शीला पत्नी गजराज 32 वर्ष  समेत कुल  9 लोग घायल हो गए l

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया शाम को जौनपुर के एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर एक  बजे जौनपुर में होली डांस नाच गाने को लेकर रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में  नंदलाल पटेल के परिजनों और धर्मराज   पटेल के परिजनों के बीच लाठी डंडे से मार  पीट हो गई जिसमें नंदलाल पटेल के पक्ष के कुल 9 लोग घायल हो गए जिसमें नंदकिशोर पटेल नामक व्यक्ति की मौत हो गई उनके बड़े भाई नन्दलाल को ट्रामा सेंटर भेजा गया  है परिजनों की तहरीर पर कुल  6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है  और विन्दु की पुलिस जाँच कर रही है इस घटना में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments