Sunday, December 22, 2024
Homeस्वास्थ्यHEALTH & FITNESSशाहगंज तहसील क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में मनाया गया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग...

शाहगंज तहसील क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में मनाया गया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

शाहगंज जौनपुर। नई पीढ़ियों को योग में रुचि लेनी चाहिए । युवाओं का योग से दूरी बनाना भविष्य में उनके जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है। युगों- युगों से भारत में योग की परंपरा रही है। उक्त वक्तव्य सुइथाकला ब्लॉक क्षेत्र के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में शुक्रवार को 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित सामूहिक योग शिविर में गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रकट कीं। प्रबंधक ने कहा कि योग भारत की सनातन परंपरा का अभिन्न अंग रहा है।योग को अपने जीवन में लागू करके हम अपना शारीरिक ,मानसिक और आध्यात्मिक विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि योग मनुष्य के जीवन के सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र के उत्थान के लिए अति आवश्यक है। श्री रानू ने बताया कि योग से युवा पीढ़ी दूर भाग रही है जिससे असमय ही मानसिक और हृदय से जुड़ी बीमारियां उन्हें अपना शिकार बना रही हैं। उन्होंने दीर्घायु जीवन के लिए योग को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

प्रधानाचार्य डॉ.अजेय प्रताप सिंह ने हर उम्र के लोगों से योग करने की अपील की। कार्यक्रम में प्राणायाम के अंतर्गत कपाल भाॅति ,भ्रामरी, अनुलोम- विलोम के साथ योगासन जैसे मंडूकासन, भुजंगासन, ताड़ासन ,सूर्य नमस्कार सहित योग की विभिन्न मुद्राएं भी कराई गईं। योग में शिक्षकों अजय कुमार सिंह, विनय त्रिपाठी,संतोष कुमार, धर्मदेव शर्मा,अरुण कुमार मौर्य, नरसिंह बहादुर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, मनोज तिवारी, मनीष कुमार दुबे, गोकर्ण यादव, जितेंद्र बहादुर सिंह (बबलू) सहित छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया इसी क्रम में गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने नियमित योग पर विशेष बल दिया । प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने विद्यार्थियों को योग के महत्व के बारे में बताया। नोडल अधिकारी डॉ अविनाश वर्मा ने योग शिविर के अंतर्गत कई गतिविधियों का विस्तार से उल्लेख किया। संचालन डॉ अवधेश मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ जितेंद्र सिंह ने किया।डॉ लालमणि प्रजापति, डॉ. संदीप सिंह, बिंद प्रताप सिंह, गंगा प्रसाद सिंह सहित शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने योग किया।

इसी क्रम में ब्लॉक मुख्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बीडीओ सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चंद तिवारी गुरुजी ने कहा कि योग भारत की पुरातन और सनातन परंपरा की विरासत रही है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में योग को भारत की अमूल्य धरोहर बताया। उन्होंने बताया कि योग की बदौलत ही हमारे ऋषि मुनि और पूर्वज निरोग रहते हुए दीर्घायु जीवन जीते थे। हम योग से जुड़कर दवाओं के अधिक सेवन और उसके दुष्प्रभाव से बच सकते हैं। योग में ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों शिक्षकों ने हिस्सा लिया।सीएचसी अधीक्षक डॉ.विक्रांत गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष हृदय नारायण शुक्ला, राजकुमार,हरिश्चंद्र यादव, डॉ रणंजय सिंह शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष, जितेंद्र शाह , तकनीकी सहायक अनिल, ऊषा सुपरवाइजर आंगनवाड़ी, संतोष सिंह,इमरान अंसारी,उमेश चंद्र यादव आदि उपस्थित रहे ।

इसी क्रम में एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय ऊंचगांव में प्राचार्य अरुण पांडे, डीएलएड विभाग के प्राचार्य डॉ नीरज मिश्रा, प्रधानाध्यापक रमापति दुबे ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के साथ योग किया। नियमित रूप से योग करने की अपील की गई ।

इसी क्रम में बाबा द्वारिका दास हरि महाविद्यालय सारी जहांगीर पट्टी में प्राचार्य डॉ . कुंवर सिंह यादव ने कहा कि मनुष्य के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि शरीर और मन का संतुलन योग से ही संभव है। इसी क्रम में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टी नरेंद्रपुर में विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है जो मन, शरीर और आत्मा के संतुलन को बढ़ावा देता है। इसका मुख्य उद्देश्य शांति, स्वास्थ्य और मानसिक तथा आत्मिक विकास है। योग के माध्यम से मानव अपने अंतरंग शक्तियों को जागरूक करता है और जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने का प्रयास करता है।
आज के कृत्रिम बुद्धिमता के समय में जहाँ विविध माध्यम हैं जो हर क्षण विचलित कर सकते हैं इसलिए अपने एकाग्रता को मजबूत बनाना प्रासंगिक हो चुका है। प्रधानाचार्य सीके सिंह ने अपने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को यही संदेश दिया कि हमारी मानसिक अवस्था को केवल योग ही संतुलित कर सकता है ।

इसी क्रम में बाल संरचना संस्थान इंटर कॉलेज लालापुर में प्रधानाचार्य संतोष कुमार पांडे व प्रधानाध्यापक रणविजय सिंह ने बच्चों को योग के बारे में विस्तार से समझाया।प्रधानाचार्य ने कहा कि वेदों, शास्त्रों और पुराणों में हर युग में योग का महत्व रहा है। ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने प्रधानाचार्य अरविंद कुमार के निर्देशन में योग किया । प्रधानाचार्य ने बताया कि योग को विश्व स्तर पर पहचान मिल रही है।योग एक प्राचीन भौतिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी। यह विश्व भर में विविध रूपों में प्रचलित है और इसकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है।प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर खुर्द में छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन में शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक सुधाकर सिंह ने बताया कि यदि हमें खुशहाल जीवन जीना है तो योग को महत्व देना होगा । रोजाना योग करके तमाम बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है।

इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय डीहअशरफाबाद के प्रधानाध्यापक व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री दुष्यंत मिश्रा ने छात्रों को संबोधन में बताया कि वर्तमान समय में भारत के योग का डंका पूरे विश्व में बज रहा है । योग को वैश्विक पहचान मिल रही है ।उच्च प्राथमिक विद्यालय सुईथाकला में प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव ने कहा कि मनुष्य दवा के सेवन पर निर्भर बनता जा रहा है जिससे हम अनेक बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे हैं।दवाओं का अधिक सेवन किए बिना योग से जुड़कर संपूर्ण समाज निरोग हो सकता है। प्राथमिक विद्यालय शाहमऊ में नव निहालों ने शिक्षकों के साथ योग में हिस्सा लिया। प्रधानाध्यापक संजय जायसवाल ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘योग’ को जनसामान्य की दिनचर्या का अंग बनाना और प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए योग से परिचित कराना है। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने योग में हिस्सा लेकर आम जनमानस से योग करने का संदेश दिया ।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments