Miss UP Queen: जौनपुर की शैली मिश्रा बनी 2024 की मिस यू पी क्वीन

वाराणसी की नेहा सिंह मिसेज यूपी, जौनपुर की शैली मिश्रा MISS UP QUEEN 2024 विजेता बनी,लोगो ने दी बधाई  

  • मेरा सपना है कि मिस इंडिया बनू – शैली मिश्रा

जौनपुर: नगर के वाजिदपुर स्थित उत्सव होटल में फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट एवं जारा ग्रुप द्वारा आयोजित साल्वेशन हॉस्पिटल एवं उत्सव मोटल द्वारा प्रायोजित मिस एंड मिसेज क्वीन सीजन 3 2024 का आयोजन हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के लिए चैरिटी शो एवं प्रदेश की बेटियों के लिए प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने विजेताओं के सिर पर ताज पहनाया और उन्हें ट्रॉफी दिया वहीं संस्था द्वारा कलेक्शन करके ₹100000 का चेक दिव्यांग बच्चों के कल्याण एवं उनके संचालक राजेश कुमार को दिया गया प्रतियोगिता तीन चरण में हुआ पहले इंडियन राउंड दूसरा टैलेंट राउंड एवं तीसरा वेस्टर्न राउंड सभी राउंड में सारे प्रतिभागियों को पीछे करते हुए शैली मिश्रा ने Miss UP Queen नेहा सिंह ने मिसेज यूपी क्वीन के खिताब को अपने नाम किया ।

शैली मिश्रा सद्भावना कॉलोनी निकट दक्षिणा काली मंदिर सिटी स्टेशन जौनपुर की निवासी है। पूरे यूपी से सेलेक्ट होकर 15 मिस एवं 10 मिसेज ने प्रतिभा किया था कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के रूप में एकता सिंह मिसेज एशिया, एकता तिवारी मिसेस इंडिया, सोनल श्रीवास्तव मिसेज यूपी 2023, खुशबू प्रजापति मिस यूपी के क्वीन 2023 में निर्णय लिया।

टाइटल अवार्ड में आजमगढ़ की आयुषी गुप्ता मिस पूर्वांचल रही, पूजा सैनी मिसेज पूर्वांचल रही कार्यक्रम का संचालन इंटरनेशनल एंकर दिव्यांशी पांडे एवं सलमान शेख ने संयुक्त रूप से किया अतिथियों का आभार आयोजन मिनाज शेख एवं सलमान शेख ने किया।मुख्य अतिथि स्नेहा उल्लाल ने कहा जितना सुना था जौनपुर के बारे में उससे अलग निकाल अपने जीवन में पहली बार जौनपुर आई हूं मुझे आकर बड़ा अच्छा लग रहा है और नई प्रतिभाओं को ऐसे आयोजनों के माध्यम से नई ऊर्जा और हौसला मिलता है। इस अवसर पर डॉ विवेक श्रीवास्तव, डॉक्टर अजीत कपूर, डॉ तेज सिंह, सूरज सेठ,अमर जौहरी, अमित गुप्ता,प्रीति श्रीवास्तव, हर्षवर्धन रघुवंशी, डॉ क्षितिज शर्मा, कोरियोग्राफर सागर शान, डॉ अंजना सिंह, सरला महेश्वरी, उर्वशी सिंह, बिट्टू दीदी, लक्ष्य गुप्ता, राहुल शेख, डॉ संदीप पाण्डेय ,अमरावती तस्नीम फातिमा ,वासु अग्रहरि, मिस्टर जौनपुर राजेश कुमार, नेहा सिंह, हसनैन कर दीपू, दीपक श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, देवेंद्र खरे, दीपक सिंह रिंकू व वंदेश सिंह उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments