कम्पनी के सीईओ बोले –छात्रों में प्रतिभा और सीखने की ललक
खेतासराय (जौनपुर) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (वीबीएसपीयू) के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रतिष्ठित आईटी कम्पनी कोड इटरनीटी, नोएडा ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान विश्वविद्यालय के 17 होनहार छात्रों का चयन किया है। इस सफलता से छात्रों और उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
कम्पनी के प्लेसमेंट प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के वेब डेवलपर, ग्राफिक्स डिज़ाइन, सेल्स एग्जीक्यूटिव और एचआर मैनेजर पद के किये कुल 17 छात्रों का चयन हुआ। कम्पनी के सीईओ आदर्श श्रीवास्तव ने छात्रों की सराहना किया, चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा, वीबीएसपीयू के छात्रों में प्रतिभा और तकनीकी कौशल की कोई कमी नहीं है। वे नवाचार के लिए तैयार हैं और हमारी कम्पनी में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। वही कम्पनी के सीटीओ राहुल मिश्रा व चीफ टेक्निकल ऋषभ मिश्रा ने छात्रों के तकनीकी दक्षता और आत्मविश्वास की सरहना किया। चयनित छात्रों में 10 सीएम/आईटी, 4 एमसीए/बीसीए और 3 एचआरडी सेल्स के छात्र शामिल है। केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो. अवनीश डी. पाथर्डीकर ने कम्पनी भर्ती टीम को धन्यवाद देते हुए बताया कि कोड इटरनीटी एक प्रतिष्ठित आईटी कम्पनी है, जो वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस और क्लाउड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्यरत है। चयनित छात्रों को आकर्षक वेतन पैकेज और करियर ग्रोथ के बेहतरीन अवसर मिलेंगे। अंत कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल के कार्यलय प्रभारी श्याम त्रिपाठी ने लोगों का आभार व्यक्त किया।