2 friends lost their lives while making a reel jaunpur news
JAUNPUR NEWS TODAY IN HINDI यूपी के जौनपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यूट्यूब के रील बनाने के चक्कर में दो युवक अपनी जान गवा बैठे बक्शा थाना क्षेत्र के गढ़ासैनी गांव में तीन दोस्त क्रिकेट खेलने के बाद सई नदी के किनारे पर सेल्फी और रील बनाने के चक्कर में तीनों दोस्त नदी में कूद गए इस दौरान दो दोस्त डूबने लगे,जब दोनों दोस्त डूबने लगे तो तीसरे दोस्त ने चीख पुकार मचा दी तभी आसपास के लोगों ने दौड़कर दोनों युवकों को निकाला जिसमें दोनों की मौत हो गई।बता दें कि जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के रीठी बाजार निवासी दो दोस्त बक्शा क्षेत्र के सई नदी के गढ़ासैनी गांव के नदी में नहाते समय डूब गए।
जबकि उसका एक दोस्त किनारे पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा था।सूचना पर पहुंची बक्शा पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मिली जानकारी के अनुसार बाजार के अभि मोदनवाल 18 वर्ष पुत्र बुद्धू साहिल 20 वर्ष पुत्र रोजन अली तथा विशाल सोनी 19 वर्ष पुत्र अमरनाथ सोनी यूपी बोर्ड की 12 वी की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे थे। विशाल सोनी के अनुसार वे तीनों शनिवार को दोपहर में नदी नहाने गए। वहां अभि और साहिल ने विशन को निर्देश दिया कि वे दोनो नदी को पार करेंगे और वह किनारे से उन लोगों का वीडियो बनाएगा जो।
यू ट्यूब पर वायरल किया जाएगा। अभि और साहिल नदी पार करने लगे और किनारे पर खड़ा विशाल उन लोगों का वीडियो बनाता रहावे दोने बाहर आए और एक बार फिर नदी पार करने का निश्चय किया। आधी नदी पहुंचने पर दोनो को डूबता देख विशाल शोर मचाने लगा।वहां किनारे पर दो तीन अधेड़ थे लेकिन वे हिम्मत नहीं कर सके। उसी बीच गांव निवासी सुनील।कन्नौजिया वहां पहुंच कर नदी।में छलांग लगा दिया। वह किसी तरह अभि को खींच कर बाहर निकाला ।तब तक उसकी सांस चल रही थी। वह साहिल को बचाने के उद्देश्य से वह नदीं में कूद उसे बाहर ले आया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची बक्शा पुलिस ने दोनो शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी l
यह भी पढ़े : JAUNPUR NEWS : सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय सही अवस्था में हो ,प्रमुख सचिव