Toilets in public places should be in good condition, Principal Secretary K Ravindra Nayak Uttar Pradesh Government jaunpur News
JAUNPUR NEWS IN HNDI जौनपुर । उत्तर प्रदेश शासन नोडल अधिकारी K रविंद्र नायक की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम जनपद के विकास कार्यों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम द्वारा अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ और प्रतीकचिन्ह देकर नोडल अधिकारी का स्वागत किया ।

बैठक में समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन,प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, पशुधन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग नोडल अधिकारी के0 रविंद्र नायक जी ने पुलिस अधीक्षक से जानद में लॉ एंड ऑर्डर के संबंध में जानकारी लेते हुए सरकारी विभागों से संबंधित एफआईआर के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि इसकी नियमित समीक्षा की जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गौशालाओं में हरे चारा बोने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन गोशाला में विद्युत कनेक्शन नहीं है, विद्युत विभाग वहां तत्काल विद्युत कनेक्शन कराएं। डिप्टी आरएमओ से धान क्रय के भुगतान के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिया कि शत प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करें । सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने विभाग से सम्बन्धित समस्या को समय से निस्तारण कराए। एक्सईएन जल जीवन मिशन से सम्बन्धित चल रहे कार्यों तथा सड़कों के रेस्टोरेशन की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि राजस्व के मामलों के निस्तारण में जनपद ने उत्कृष्ट कार्य किया है।उन्होंने कर करेंत्तर में क्रमिक उपलब्धि में कम उपलब्धि वाले विभाग यथा विद्युत देय, वाणिज्य कर, परिवहन आदि की समीक्षा की तथा पुरानी आरसी और 05 बड़े बकायदारों की जानकारों प्राप्त की और वसूली के निर्देश दिए।

कर करेतर कार्यों की समीक्षा करते हुए समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि विभागों में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करे और उन्हें शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए । नोडल अधिकारी के द्वारा राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा की उन्होंने अविवादित वरासत के संबंध में जानकारी प्राप्त की और प्रतिदिन समीक्षा किए जाने के लिए निर्देश दिया। मत्स्य अधिकारी को निर्देशित किया कि तहसीलों में एसडीएम के समन्वय से तालाब में मछली उत्पादन किया जाए जिससे जनपद मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सके साथ ही उन्होंने तालाब पट्टा की भी समीक्षा की। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए दैनिक विद्युत आपूर्ति तथा झटपट पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, क्षतिग्रस्त परिवर्तक के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि ऐसे ट्रांसफार्मर जो एक से अधिक बार जल चुके हैं उनकी मैपिंग की जाए। पीएम आवास योजना की समीक्षा की और निर्देशित किया कि पीएम आवास के सर्वे में पात्र व्यक्तियों को ही चिन्हित किया जाए। गेहूं खरीद के भुगतान के संबंध में जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी से कुपोषित बच्चों के संबंध में जानकारी ली।

प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान कितने पैनल अस्पताल है की जानकारी प्राप्त की। ईओ को निर्देशित किया बस स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय सही अवस्था में रहे, नियमित रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामअक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय अंबष्ट सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण, कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।