Monday, July 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुर24 घण्टे में दो ट्रांसफार्मर फुंकने से अंधेरा,उमस भरी गर्मी में बेहाल...

24 घण्टे में दो ट्रांसफार्मर फुंकने से अंधेरा,उमस भरी गर्मी में बेहाल ग्रामीण

खेतासराय(जौनपुर):- क्षेत्र के सोंगर गांव में बिजली की गंभीर समस्या से ग्रामीण बेहाल हैं। बीते 24 घंटे में दो ट्रांसफार्मर फुंकने से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है और लोग उमस भरी गर्मी में परेशान हैं। इस ट्रांसफार्मर से जुड़े 150 से अधिक उपभोक्ता बिजली संकट का सामना कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सोंगर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत गांव में स्थापित 250 केवीए का ट्रांसफार्मर 7 जून को अचानक जल गया। ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग ने अगले दिन नया ट्रांसफार्मर लगवाया। हालांकि, उसके कुछ ही देर बाद उसमें से फिर धुआं निकलने लगा।

गांव निवासी इश्तियाक ने बताया कि जब ट्रांसफार्मर से धुआं उठने लगा तो स्थानीय लाइनमैन ने ओवरलोडिंग की आशंका से कुछ उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर जांच की, परंतु ट्रांसफार्मर फिर भी काम नहीं कर सका। इससे गांव में बिजली की स्थिति और अधिक चिंताजनक हो गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि पांच दिन से उन्हें भीषण गर्मी में रातें जागकर गुजारनी पड़ रही हैं। पंखे और कूलर ठप हो चुके हैं और बच्चों व बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब हो रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर जेई देवेंद्र यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर जला नहीं है, बल्कि ओवरलोड के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि तकनीकी जांच कराकर समस्या का समाधान जल्द कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments