Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JAUNPUR NEWS:20 परीक्षा केंद्रों पर 29 जून को बैठेंगे 8972 परीक्षार्थी   

JAUNPUR NEWS:20 परीक्षा केंद्रों पर 29 जून को बैठेंगे 8972 परीक्षार्थी   

0
JAUNPUR NEWS20 परीक्षा केंद्रों पर 29 जून को बैठेंगे 8972 परीक्षार्थी   

8972 candidates will appear on 29 June at 20 examination centres,jaunpur news :

JAUNPUR NEWS IN HINDI :जौनपुर सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अवनीश कुमार सक्सेना की उपस्थिति में 29 जून 2 को आयोजित होने वाले कनिष्ठ सहायक/ कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा के संदर्भ में बैठक तथा कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक/ कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा 29 जून  को पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 तक आयोजित होना है। जनपद में कुल 20 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी, जहां कुल 8972 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा को सकुशल संपादित कराए जाने हेतु 20 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

परीक्षा को निर्विघ्न तथा पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयवर चौहान को नोडल नामित किया गया है तथा नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह को सह नोडल नामित किया गया है। जिलाधिकारी तथा सचिव द्वारा परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के गाइडलाइन के अनुसार सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा को संपन्न कराया जाए। केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा में लगाए गए सभी कार्मिक समय केंद्र स्थल पर पहुंच जाए।

परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश, इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके साथ ही सख्त निर्देश दिए गए कि अभ्यर्थियों सहित परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी लोगों का बायोमेट्रिक अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर समन्वय पर्यवेक्षक संजय कुमार,अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 राम अक्षयबर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : KHUTHAN NEWS:गांव में फैले अवैध बिजली के तार को विभाग ने खिचवाया 

jaunpur news पानी की बाल्टी में डूबकर 2 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version