Home उत्तर प्रदेश जौनपुर KHUTHAN NEWS:गांव में फैले अवैध बिजली के तार को विभाग ने खिचवाया 

KHUTHAN NEWS:गांव में फैले अवैध बिजली के तार को विभाग ने खिचवाया 

0
KHUTHAN NEWSगांव में फैले अवैध बिजली के तार को विभाग ने खिचवाया 

KHUTHAN NEWS खुटहन जौनपुर : लवायन गांव के मजरे में लगा 63 केविए ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद इससे लाभान्वित होने वाले कई उपभोक्ताओं ने एक किमी दूर उपाध्याय पूरवे से अवैध तार पोल लगाकर खींच ले गए थे जिसे लेकर नाराज उपाध्याय पुरवे के डब्बू राजेश अरबिंद पप्पू गुड्डू आशुतोष बच्चा प्रकाश बिंदू यादव ने जेई को शिकायती पत्र दिया उपाध्याय पूरवे से नगवां फिडर की सप्लाई लाइन चोरी से पोल लगाकर नंगा तार गांव के दुसरे मजरे में खींच ले गए थे जिसके बाद जेई सम्बंधित बिजली कर्मी को फटकार लगाते हुए तार को कटवा लियाजेई राम अवध यादव ने बताया कि चोरी के खड़े किए गए खम्भे उखाड़े जायेगा साथ ही चोरी से लगाये गये तार व खम्भे में जिन जिन कर्मियों की संलिप्तता होगी उनके उपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी l

यह भी : पढ़े : पानी की बाल्टी में डूबकर 2 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version