JAUNPUR CRIME.छेड़खानी के आरोप में 3 वर्ष की जेल 

0
JAUNPUR CRIME.छेड़खानी के आरोप में 3 वर्ष की जेल 
jaunpur crime news

3 years jail for molestation ,jaunpur crime

JAUNPUR CRIME NEWS : जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय पीड़िता से छेड़खानी करने के आरोपी रिंकू केवट को अपर सत्र न्यायाधीश रूपाली सक्सेना की अदालत ने 3 वर्ष के कारावास व सात हजार रुपए जुर्माने से दण्डित किया। पीड़िता की मां ने घटना की रिपोर्ट लिखाया था कि 27 जून 2018 को 3:00 बजे दिन 12 वर्षीय पीड़िता बाग में आम बीनने गई थी।आरोपी रिंकू उसे जंगल में ले जाकर गलत कार्य किया।पीड़िता ने घर आकर आपबीती बताई।पुलिस ने चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की। शासकीय अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी के द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने आरोपी को छेड़खानी के आरोप में दोष सिद्ध पाते हुए उक्त दंड से दंडित किया।

JAUNPUR CRIME NEWS 2- खेतासराय पुलिस टीम द्वारा जिला बदर,अन्तर्जनपदीय गौतस्कर, टाप-10, हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार न्यायालय में वाद संख्या-2236/2024 के द्वारा अन्तर्जनपदीय गौतस्कर/टाप-10, हिस्ट्रीशीटर अपराधी अलीम उर्फ मो0 अलीम पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर निवासी ग्राम रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष को दिनांक 10.06.2025 से 01 माह हेतु जिला बदर घोषित किया गया था, आदेश का तामिला भी अभियुक्त के परिजनों को कराया जा चुका था फिर भी अभियुक्त आदेश की अवहेलना करते हुए जनपद की सीमा के अन्दर रह रहा था । आज दिनांक 26.06.2025 को समय 13.50 बजे मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त अलीम उर्फ मो0 अलीम उपरोक्त को ढ़ढ़वारा पुलिस बहद ग्राम लेदरही से नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 117/2024 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here