The heat will increase from tomorrow and the temperature will rise to around 40 degrees Celsius,Heat Update
HEAT UPDATE IN INDIA मौसम की भविष्यवाणी : कल से बदल जाएगा मौसम मौसम में एक बार फिर परिवर्तन होने जा रहा है और कल से भीषण गर्मी पड़ेगी तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो जाएगा न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाएगा पूर्वी हवा के कारण भयंकर उमस भी होगी इससे परिस्थितियों काफी भयानक और असह्य हो जाएंगी
वैसे एक बार फिर से जौनपुर का यह सौभाग्य है कि यहां मौसम परिवर्तन का भीषण प्रभाव झेलने को नहीं मिलेगा जबकि दक्षिण भारत पश्चिम उत्तर भारत उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत में मौसम में जबरदस्त परिवर्तन आंधी तूफान झंझाबाद के साथ तेज वर्षा कहीं-कहीं ओलावृष्टि और वज्रपात भी होगा L
जौनपुर में 20 अप्रैल तक पूर्वी उत्तर पूर्वी हवा 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे के वेग से चलती रहेगी और लगातार गर्मी उमस पसीना सूर्य की तीखी किरनें लोगों को जलाती रहेंगी और 21 अप्रैल को हवा पछुआ होने के साथ-साथ तापमान भयंकर रूप से आगे बढ़ेगा और यह 43/44 डिग्री तक पहुंच जाएगा और तापलहर अर्थात लू की स्थिति जौनपुर और आसपास बन जाएगी हवा भी तेज हो जाएगी L

डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर
इस बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ढाई सौ से 300 के बीच काफी खतरनाक होगी और सूर्य की पराबैंगनी किरणें भी 8 से 10 तक पहुंच जाएंगे जो HEAT UPDATE Iबहुत भयानक होती हैं हवा में पीएम 2.5 और म 10 बढ़ जाने से स्थिति में और भी खराब होगी जबकि वायुमंडल में प्रदूषण और गंदगी बढ़ने से ताप में और भी वृद्धि होगी कहीं-कहीं आंधी बवंडर और कहीं-कहीं गरज चमक झंझावात के साथ बूंदाबांदी और वर्षा भी इस कालखंड में अर्थात 17 से 21 अप्रैल के बीच हो सकती है कृषि कार्य और खेती इत्यादि करने वालों को मौसम परिवर्तन कै इस चक्र पर ध्यान रखना होगा 17 से 21 के बीच मौसम कहीं भी और कभी भी अचानक बदल सकता है और वर्षा काल में वज्रपात के बीच बाहर निकलना जानलेवा हो सकता हैऔर 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगातार भयानक गर्मी और ताप लहर का मौसम रहेगा l