Smuggler arrested with illegal ganja worth Rs 50 lakh in Bahraich crime news
बहराइच : रुपईडीहा थाने की पुलिस ने भारत नेपाल सीमा से 50 लाख रुपये के गांजा पकड़ा है गांजा तस्कर, के साथ 50 लाख कीमत का 21 किलो गांजा भी बरामद
प्राप्त जानकारी के मुत्त्विकन हराइच की रुपईडीहा थाने की पुलिस ने भारत नेपाल सीमा से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 21 किलो अवैध गांजा भी बरामद किया है ये तस्कर इतनी बड़ी मात्रा में अवैध गांजा नेपाल ले जाकर बेचने वाले थे,रुपईडीहा पुलिस ने चंद्र प्रकाश ,रामसमुझ और सोनू जो कि बहराइच के मोतीपुर थाना इलाके के रहने वाले हैं मुखबिर की सूचना पर भारत नेपाल सीमा के समीप अड़गोड़वा गांव से इन तस्करों को पकड़ा है फिलहाल पुलिस इन तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज कर इनके अन्य साथियों की तलाश मे जुटी।