Saturday, September 20, 2025
Homeन्यूज़स्वास्थ्यपशु आरोग्य मेला में 560 पशुओं का हुआ उपचार

पशु आरोग्य मेला में 560 पशुओं का हुआ उपचार

विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के पकड़ी गाँव में आयोजित हुआ कार्यक्रम

खेतासराय (जौनपुर) विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के ग्राम पकड़ी में शनिवार को पशु पालन विभाग के तत्वावधान में पशु आरोग्य मेला आयोजित किया गया। मेले में आस-पास के गाँवों से बड़ी संख्या में पशुपालक अपने मवेशियों के साथ पहुँचे। कार्यक्रम का उद्घाटन मण्डल अध्यक्ष अजय कुमार यादव द्वारा किया गया।

मेले में पशु चिकित्सकों की टीम ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया। डिप्टी सीबीओ डॉ. पंकज कुमार यादव ने बताया कि मेला में कुल 560 पशुओं का इलाज एवं टीकाकरण किया गया। इनमें गाय, भैंस, बकरी तथा अन्य दुधारू पशु शामिल रहे। साथ ही मवेशियों को खुरपका-मुंहपका, गलघोटू एवं अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए टीके लगाए गए।

पशुपालकों को पशुओं की देखभाल, संतुलित आहार, हरे चारे की व्यवस्था तथा स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई कि नियमित टीकाकरण एवं उचित खानपान से पशुओं का उत्पादन बढ़ता है और बीमारियों से बचाव होता है। इस दौरान मुख्य रूप से जयराम गौतम, संजय शर्मा, अरविंद कुमार, कैलाश हदव, अश्विनी कुमार, रामलगन, राजेश उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments