Home न्यूज़ शिक्षा JAUNPUR NEWS,57 परिषदीय विद्यालयों की हुई पेयरिंग 

JAUNPUR NEWS,57 परिषदीय विद्यालयों की हुई पेयरिंग 

0
JAUNPUR NEWS,57 परिषदीय विद्यालयों की हुई पेयरिंग 
JAUNPUR NEWS,57 परिषदीय विद्यालयों की हुई पेयरिंग 

In the first phase, 57 council schools of the district were paired,jaunpur news

JAUNPUR NEWS TODAY IN HINDI : जनपद जौनपुर में शासन के मंशानुसार अपर्याप्त छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों में नजदीक के विद्यालयों के संसाधनों के उपयोग किए जाने,जनहित एवं छात्रहित के उद्देश्य से जन समुदाय,अभिभावक,विद्यालय प्रबंध समिति इत्यादि की सहमति तथा संबंधित विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव व संस्तुति के आधार पर,जिलाधिकारी दिनेश चंद्र के अनुमोदनोपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 57 विद्यालय जिनमे 39 प्राथमिक एवं 18 उच्च प्राथमिक विद्यालयों का नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में पेयरिंग कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने बताया कि उक्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा आगामी 1 जुलाई से पेयरिंग हुए विद्यालय में अध्ययन एवं अध्यापन होगा। द्वितीय चरण के पेयरिंग हेतु खण्ड शिक्षाधिकारी से 28 जून तक प्रस्ताव मांगा गया है।

यह भी पढ़े : JAUNPUR NEWS मोनी और संदीप का अंतरजातीय विवाह सम्पन्न 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version