Home न्यूज़ Agriculture JAUNPUR NEWS,कृषि यंत्र की खरीद पर मिलेगा अनुदान,बुकिंग 12 जुलाई तक 

JAUNPUR NEWS,कृषि यंत्र की खरीद पर मिलेगा अनुदान,बुकिंग 12 जुलाई तक 

0
JAUNPUR NEWS,कृषि यंत्र की खरीद पर मिलेगा अनुदान,बुकिंग 12 जुलाई तक 
JAUNPUR NEWS,कृषि यंत्र की खरीद पर मिलेगा अनुदान,बुकिंग 12 जुलाई तक 

Subsidy will be available on purchase of agricultural equipment, booking till July 12 jaunpur news :

JAUNPUR NEWS IN HINDI : किसान भाइयों को कृषि यंत्र की खरीद पर अनुदान प्राप्त करने का सुनहरा अवसर उप कृषि निदेशक ने जनपद जौनपुर के किसान भाइयों को अवगत कराया है कि कृषि विभाग द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों एवं कृषि रक्षा उपकरणों की खरीद पर योजनान्तर्गत अधिकतम अनुमन्य अनुदान डी0बी0टी0 के माध्यम से दिये जाने का प्रावधान है।


उक्त के क्रम में शासन के निर्देशानुसार यंत्रों की बुकिंग हेतु विभागीय पोर्टल  https://agridarshan.up.gov.in 27 जून को दोपहर 12 बजे से कट आफ डेट 12 जुलाई तक खुला रहेगा। यंत्रो पर अनुदान प्राप्त करने हेतु इच्छुक कृषक उक्त पोर्टल के माध्यम से आनलाइन निर्धारित टोकन धनराशि जमा करते हुए टोकन जनरेट करके कृषि यंत्र पर अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते है। किसान भाइयों से अनुरोध करना है कि उक्त पोर्टल के अतिरिक्त अन्य किसी पोर्टल पर टोकन जनरेट या धनराशि जमा न करें।


बुकिंग हेतु उपलब्ध प्रमुख कृषि यंत्र – हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग,बैच ड्रायर, कस्टम हायरिंग केन्द्र, थ्रेसिंग फलोर, फार्म मशीनरी बैंक स्मॉल गोदाम, किसान ड्रोनऑयल एक्शट्रेक्शन मिनी ऑयल एक्शट्रेक्शन यूनिट, कम्बाइन हार्वेस्टर विथ एस0एम0एस0,पापिंग मशीन, सुपर सीडर,रोटावेटर,पैडी मल्टी क्राप थेशर, पैडी स्ट्राचापर एवं अन्य समस्त कृषि यंत्र तथा फसल अवशेष प्रबन्धन के यंत्र है।

यह भी पढ़े : JAUNPUR NEWS,57 परिषदीय विद्यालयों की हुई पेयरिंग 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version