63 cadets selected in the selection process of 98 UP NCC battalion
जौनपुर : खेतासराय-खुटहन मुख्य मार्ग पर स्थित सर्वोदय इण्टर कॉलेज, खुदौली में आज 98 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के निर्देशन में कैडेट चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। बटालियन मुख्यालय से आए सूबेदार निहाल सिंह, अरिफ अली, ओम सूरज गुरुंग, हवलदार अरुण गुरुंग, डामर पुन एवं प्रेम गुरुंग ने चयन कार्य का संचालन किया। सीनियर डिवीजन में 65 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 36 का चयन होना है।
वहीं, जूनियर डिवीजन में 50 प्रतिभागियों में से 27 का 98 UP NCC चयन सुनिश्चित हुआ। चयन प्रक्रिया के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोधीं शाहगंज, जौनपुर की टीम फैजान अंसारी, एल.टी. अंकिता विश्वकर्मा, डॉ. राधेश्याम टंडन, ऑप्टोमेट्रिस्ट बृजेश कुमार एवं सूरजने सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने चयनित कैडेटों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रभात कुमार पाण्डेय, सुरेंद्र मिश्रा, प्रधान लिपिक अनिल कुमार सिंह एवं मनोज कुमार सिंह व रेखा यादव उपस्थित रहे। एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजेश कुमार यादव एवं फर्स्ट ऑफिसर विनोद कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।