राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
JAUNPUR NEWS जौनपुर । राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ सत्यराम प्रजापति एवं प्राचार्य प्रो.(डॉ) शंभू राम ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया । प्राचार्य जी ने उच्च शिक्षा आयोग के संदेशों को पढ़ कर उपस्थित प्राध्यापक और कर्मचारियों को सुनाया ।

प्राचार्य जी ने कहा कि यह आजादी हमें बड़े त्याग और बलिदान से हासिल हुआ है । इसे अक्षुण्य बनाए रखना हम सभी देशवासियों का परम कर्तव्य है । आपने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और कहा कि उच्च शिक्षा में पठन पाठन नवाचार और शोध में गुणवत्ता लाना देश के प्रति हमारा सच्चा कर्तव्य होगा हम सभी शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन करे इस अवसर पर डा अवधेश द्विवेदी डा विजय प्रताप तिवारी डा ओमप्रकाश द्विवेदी डा निशीथ सिंह डा सुधा सिंह , डॉ सुनीता गुप्ता डा अनामिका सिंह ,डा नीता ,डा अनीता, डा मधु पाठक डा गुन्जन मिश्र डा रामानंद डा श्याम सुंदर उपाध्याय डा मनोज पाठक डा रजनी कांत द्विवेदी डा धर्मवीर सिंह डॉ ,लालशा यादव डा रमेश सोनी डॉ चंद्रामबुज कश्यप , डा अखिलेश गौतम डॉ मनोज तिवारी डॉ अतुल श्रीवास्तव सुधाकर शुक्ला परशुराम प्रजापति संतोष शुक्ला सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।





