Home Blog

दुकान पर खड़ी बाइक चोरी,पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी  

खेतासराय (जौनपुर) दुकान पर खड़ी बाइक चोरी ,पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी  क्षेत्र के खुदौली स्थित एक दुकानदार की बाइक उसके दुकान से चोरों ने मौका देख उड़ा दिया। काफी खोजबीन के बाद कहीं सुराग नहीं लगा तो पीड़ित ने पुलिस के सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस घटना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर, खोजबीन में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के महरौडा (गुजरताल) निवासी रविंद कुमार पुत्र ताराराम की खुदौली स्थित दुर्गा मंदिर के पास किराना व जनरल स्टोर की दुकान है।

बुधवार को दुकान का सामान लेने अपने बाइक (ब्लैक पैशन प्रो) से खेतासराय आया था। सामान ले जाकर बाइक को दुकान पर खड़ा करके दुकानदारी करने में जुट गया। दुकान से चंद कदम दूरी पर स्थिति घर किसी जरूरी काम से चला गया, इतने में वापिस लौटकर आया तो दुकान पर खड़ी बाइक गायब थी। आस-पास के लोगों से पूछताछ किया और अन्य जगहों पर खोजबीन किया। अथक प्रयास के बाद भी बाइक का कही सुराग नहीं मिल सका। अंत में पीड़ित ने पुलिस को लिखित सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस सूचना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन में जुटी हुई है।

मुनव्वर अली अल्पसंख्यक सभा के जिला सचिव मनोनीत हुए

0

मुनव्वर अली अल्पसंख्यक सभा के जिला सचिव मनोनीत हुए

खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के बारा निवासी मुनव्वर अली को समाजवादी पार्टी में अल्पसंख्यक सभा में शामिल करते हुए पार्टी ने एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। जिससे सुख-चिन्तको ने विभिन्न माध्यमों से बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बारा निवासी सपा नेता मुनव्वर अली की प्रतिभा को देखते हुए समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष मंसूर आलम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुमति एंव प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर जौनपुर के जिला सचिव मनोनीत किया गया। जिससे सुख-चिन्तको में खुशी की लहर छा गई। बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी है।

जंगली सूअर के हमले से घायल महिला जिला अस्पताल रेफर

खेतासराय (जौनपुर) घास काटने गई महिला पर जंगली सूअर ने किया हमला क्षेत्र के खलौतीपुर गांव निवासी एक महिला पर wild boar ने जानलेवा हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने किसी तरह महिला की जान बचाई लेकिन तब तक जंगली सूअर ने महिला को घायल कर लहूलुहान कर दिया। घायलावस्था में परिजनों ने पीएचसी सोंधी ले गए। जहाँ चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के खलौतीपुर गांव निवासी शारदा पत्नी अच्छेलाल रविवार की सुबह घास काटने गई थी। इसी दौरान पीछे से जंगली सुअर ने हमला बोल दिया। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गयी। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने महिला की जान बचाई। घायलावस्था में स्वजनों ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

JAUNPUR : नशा से दूर रहने की दी गई सलाह   

JAUNPUR NEWS जौनपुर: भारत विकास परिषद ने लगाया निशुल्क दंत परीक्षण शिविर भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में ग्रामसभा शिकारपुर में निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर एव नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रविवार दिनांक 12 मई को किया गयाl

 शिविर में आए दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव प्रकाश मौर्या ने 110 मरीज का दंत परीक्षण कर उचित इलाज कियाl डॉक्टर गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि शिविर में पायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा थी जिसके लिए प्रतिदिन दो बार ब्रश करने की सलाह दी जाती है एवं कुछ खाने पर मुंह को पानी से अच्छे से कुल्ली करने की सलाह भी दी जाती है।उन्होंने सभी को किसी भी प्रकार की नशा से दूर रहने की सलाह भी दिए। नशा करने से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में लोगो को अवगत कराया।

पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता एव वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने शिविर में सहयोग के लिए ग्राम प्रधान चंद्रशेखर सोनकर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाl इस अवसर पर शरद साहू ,संगठन सचिव सुजीत गुप्ता, महेंद्र प्रताप चौधरी,आशुतोष पाठक ,दीपक केशरी,अखिलेश विश्वकर्मा, मोहित शर्मा, राहुल यादव सहित संस्था के तमाम सदस्य एव ग्रामवासी उपस्थित रहेl अंत में सचिव सतेंद्र अग्रहरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया l

बाइक रैली निकाल कर अशोक सिंह ने कार्यकर्ताओ मे भरा जोश

0

समर्थकों के साथ अशोक सिंह ने निकाली बाइक रैली,
कई बाजारों, गांवों में पहुंचकर लोगों से मांगा समर्थन


जौनपुर। जौनपुर में 25 मई को होने वाले मतदान में जीत दर्ज करने के लिए सभी दलों के प्रत्याशी, जनसभाओं और रैलियों के माध्यम से अपनी ताकत का एहसास विरोधी दलों को कराते नजर आ रहे है। इसी क्रम में समाज विकास क्रांति पार्टी के अशोक सिंह ने सदर क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली।
नगर के हुसैनाबाद स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से निकली रैली रामनगर भड़सरा, कज़गांव होते हुए रामदयालगंज पहुंची, जहां अशोक सिंह ने बाजार वासियों से समर्थन मांगा। उसके बाद रैली का पॉलिटेक्निक चौराहे होते हुए केंद्रीय कार्यालय पहुंच कर समापन हुआ। अशोक सिंह ने कहा कि अभी तो सिर्फ बाइक रैली है अभी हेलीकॉप्टर रैली भी करूंगा और ऐसी रैलियां अब होती रहेंगी, क्योंकि भाजपा, सपा, बसपा प्रत्याशी को हराना है और जीत दर्ज करनी है।

शाहगंज के आतिफ साजिद बने प्लेयर ऑफ द मैच

शाहगंज के अंकुश अग्रहरि ने प्लेयर ऑफ द सीरिज का पुरस्कार जीता

जौनपुर :शाहगंज के आतिफ साजिद बने प्लेयर ऑफ द मैच लोकतंत्र के महापर्व पर जनपद में 25 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान होना है। जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने व युवा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में ’’वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित ’’एकलव्य स्टेडियम’’ में जौनपुर चुनाव क्रिकेट चैम्पियनशिप-2024 के सातवे दिन 11 मई 2024 को आयोजित फाइनल मुकाबला तहसील शाहगंज व मड़ियाहॅू ए के मध्य खेला गया जिसमें शाहगंज की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मड़ियाहूं ए की टीम 17.4 ओवर में 88 रन बनाकर आल आउट हो गयी।

शाहगंज के आतिफ साजिद बने प्लेयर ऑफ द मैच


इस तरह शाहगंज की टीम ने मड़ियाहॅू ए की टीम को 77 रन से पराजित कर जौनपुर चुनाव क्रिकेट चैम्पियनशिप-2024 की विजेता बनी। शाहगंज के आतिफ साजिद ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 52 बाल पर 75 रन बनायें जिसमें 10 चौके व 02 छक्के शामिल था, इस टूर्नामेन्ट में बनाया गया गया सबसे उच्चतम स्कोर था, आतिफ साजिद को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शाहगंज की टीम द्वारा बनाया गया इस टूर्नामेन्ट का सबसे उच्चतम स्कोर 165 रहा। शाहगंज टीम के अंकुश अग्रहरि ने 18 बाल में 30 रन 01 चौके एवं 02 छक्के की मदद से बनाये, अंकुश अग्रहरि को प्लेयर ऑफ द सीरिज चुना गया। अनमोल यादव 29 बाल 23 रन 02 चौके की मदद से बनाया। शाहगंज के गेंदबाज शिवांश यदुवंशी ने 04 ओवर 12 रन देकर 02 विकेट लिया एवं अबू तालिब ने 03 ओवर 13 रन देकर 02 विकेट लिया तथा अंकुश अग्रहरि ने 2.4 ओवर 21 रन देकर 02 विकेट लिये।  मड़ियाहॅू ए की टीम से सर्वाधिक स्कोर दिनेश यादव का रहा जिन्होंने 24 बाल पर 18 रन 02 चौके की मदद से बनाये। शम्भू ने 14 बाल 16 रन 2 चौके एवं 01 छक्का की मदद से बनाया। मड़ियाहॅू ए के खिलाडी साहिल सिंह ने 04 ओवर में 24 रन देकर 02 विकेट लिया।

पुरस्कार के रुप में विजेता टीम को ट्राफी के साथ इक्कीस हजार का चेक और उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ ग्यारह हजार का चेक प्रदान किया गया। साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच एवं प्लेयर ऑफ द सीरिज का पुरस्कार प्रदान करते हुए, दोनों टीमों के खिलाड़ीयो को भी अलग अलग पुरस्कार प्रदान किया गया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ को उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाने के लिए बेस्ट इंस्पाइरिंग प्लेयर का सम्मान प्रदान किया गया।
           

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि आप निर्वाचन के एम्बेसडर है आपका दायित्व है कि अपने-अपने क्षेत्र में मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें ताकि जौनपुर का मतदान प्रतिशत बढ़ सके। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा अधिकारी डा अतुल सिंह ने किया। आभार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने व्यक्त किया। कमेन्ट्री जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा व दिलीप जायसवाल ने किया।


इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह, सुजीत जायसवाल, शाहगंज टीम कोच राकेश यादव, मड़ियाहूं कोच रवि यादव,भानू प्रताप शर्मा, विवेक यादव, रानू सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल सहित भारी संख्या में दर्शक आदि उपस्थित रहे।

संत निरंकारी सत्संग भवन मडियाहू में 13 मई को मनाया जाएगा समर्पण दिवस

0

मानवता के मसीहा को निरंकारी भक्तों का शत् शत् नमन,संत निरंकारी सत्संग भवन मडियाहू में 13 मई को मनाया जाएगा  समर्पण दिवस,आप सादर आमंत्रित है   

जौनपुर : हृदय सम्राट बाबा हरदेव सिंह की पावन स्मृति में ‘समर्पण दिवस’  सोमवार, 13 मई को सुबह 10 से 12:30 बजे तक मड़ियाॅहू पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। इसके साथ जनपद के अन्य ब्रांचो पर भी आयोजन होगा। समस्त  निरंकारी परिवार एवं श्रद्धालुगण सम्मिलित होकर बाबा हरदेव सिंह जी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसी क्रम मे निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा (हरियाणा) में भी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के सान्निध्य में सांय 5 से रात्रि 9.30 बजे तक, समर्पण दिवस का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी मिशन के स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने देते हुए बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी प्रेम एवं करूणा की सजीव मूरत थे। उन्होंने अपनी सादगी और दिव्य मुस्कुराहट से न केवल भक्तों को निहाल किया अपितु समस्त मानव जाति को कल्याण का मार्ग अपनाकर एक सार्थक एवं संतुष्ट जीवन जीने की कला सिखाई। यही कारण रहा कि वह प्रत्येक वर्ग के लोगों के सदैव प्रिय बने रहे। बाबा जी ने एक पथप्रदर्शक बनकर हर भक्त का हाथ थामा ताकि वह एक सहज एवं सशक्त जीवन जी पाए। आध्यात्मिक जागरुकता के अतिरिक्त समाज कल्याण की गतिविधियों में बाबा जी ने अपना सकारात्मक योगदान दिया जिसमें रक्तदान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जाँच शिविर, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, इत्यादि जैसी परियोजनाएं अहम है।

बाबा हरदेव सिंह जी ने सतगुरु रूप में 36 वर्षो तक निरंकारी मिशन की बागड़ोर सम्भाली। उनके अथक प्रयासों का ही सकारात्मक परिणाम है कि मिशन विश्व के प्रत्येक महाद्वीप में 60 राष्ट्रों तक पहुंच चुका है जिसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संत समागम, युवा सम्मेलन एवं समाज की कल्याणकारी सेवाओं का आयोजन निरंतर हो रहा है। उनके अमूल्य योगदान के फलस्वरूप मिशन को विश्व स्तर पर ख्याति के साथ-साथ अनेक पुरस्कारों द्वारा भी सम्मानित किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निरंकारी मिशन को सामाजिक एवं आर्थिक परिषद के सलाहकार रूप में मान्यता भी प्राप्त हुई।

संसार में अमन, शांति कायम करने के लिए युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी ने ‘‘एकत्व में सद्भाव,’’ ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम्,’’ और ‘‘एक को जानो, एक को मानो, एक हो जाओ’’ इत्यादि जैसे अनेक दिव्य संदेश दिये जिसमें निसंदेह लोक कल्याण की भावना निहित है। इसके अतिरिक्त आपने परस्पर प्रेम और मिलवर्तन के भावों को सुदृढ़ करने के लिए ‘‘दीवार रहित संसार’’ की सुंदर कल्पना को भी साकार रूप प्रदान किया।

वर्तमान में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज, युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी के इसी सत्य संदेश को जनमानस तक पहुंचाने हेतु प्रयासरत हैं; जिनसे निरंकारी मिशन का प्रत्येक भक्त प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को सार्थक बना रहा है।

बाबू सिंह कुशवाहा ने गुलाबी महाविद्यालय में की नुक्कड़ सभा

0

JAUNPUR NEWS जौनपुर : बाबू सिंह कुशवाहा गुलाबी महाविद्यालय में की नुक्कड़ सभा, कार्य कर्ताओ में भरा जोश।73 लोकसभा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर तथा लोगों को 25मई को वोट देकर साइकिल को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपने मतों द्वारा समाजवादी पार्टी को जिता कर तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता अपने बिचार ब्यक्त किये। समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नेता अमित यादव ने कहा कि भाजपा सरकार कोवीशील्ड लगवा कर जनता की जिंदगी से खिलवाड़ किया। तथा इलेक्टोरल बान्ड द्वारा अरबों का घोटाला किया।

महगाई बढ़ा कर आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया। आरक्षण खत्म करने की साजिश भाजपा द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर बरिष्ठ नेता लाल चन्द्र यादव बिधान सभा अध्यक्ष बीरेंद्र यादव पुर्व बिधायक अरशद खान ब्लॉक अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव डा राजबहादुर तथा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। गायक गोरख नाथ यादव ने अपने गीत के माध्यम से लोगों को मतदान करने तथा साईकिल के सामने का बटन दबाने की अपील की। तथा लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके पर दारा सिंह चौहान संचालन का कार्य मनोरंजक ढंग से किया।
तथा बाबू सिंह कुशवाहा को बिजयी बनाने की अपील की।

समाज विकास क्रांति पार्टी के किसी कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नहीं:अशोक सिंह

0

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया साहस, मल्हनी क्षेत्र के कई गांव में की जनसभा


जौनपुर। जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आती जा रही है वैसे-वैसे प्रत्याशी अपने जनसंपर्क अभियान को धार देने में जुट गए हैं। सपा भाजपा बसपा और समाज विकास क्रांति पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। इसी कड़ी में लोकसभा सदर से समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी अशोक सिंह ने भी चुनाव जीतने के लिए जनता जनार्दन की चौखट पर दस्तक देते नजर आ रहे हैं। अशोक सिंह ने शनिवार को मल्हनी विधानसभा के कई गांव में जनसंपर्क किया। उन्होंने गड़बाघराय गांव में बूथ अध्यक्षों की बैठक भी की, जिसमें जीत का मंत्र दिया गया। अशोक सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत से लग जाए। बूथ जीतो अभियान के तहत सबको अपना बूथ मजबूत करना है। उन्होंने कार्यकताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर आपको चुनाव में किसी तरह से डराया या धमकाया जाता है तो सीधे उन्हें बताए वो इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करेंगे।

जौनपुर के मतदाताओं को रात्रि चौपाल के माध्यम से किया गया जागरूक  

खेतासराय [ जौनपुर ] लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में जौनपुर में मतदान होना है। जिसको लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है और परदेश रह रहे लोगों को मतदान में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया गया। विकासखण्ड शाहगंज के खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के ग्रामसभा लपरी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के माध्यम से उपस्थित मतदाताओं को जागरूक किया गया। लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रतिभाग करने के लिए लोगों का आव्हान किया। इस दौरान परदेश रह रहे लोगों को मतदान के महापर्व में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। और निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने का अपील किया। इस अवसर सचिव संजय यादव, सुरेंद्र यादव, दिनेश गौड़, रामधनी बिन्द, सरफराज अहमद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।