Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजौनपुर पुलिस के 8 इंस्पेक्टर हुए स्थानांतरित ,रोहित मिश्रा बदलापुर के...

जौनपुर पुलिस के 8 इंस्पेक्टर हुए स्थानांतरित ,रोहित मिश्रा बदलापुर के बने नए एसओ

The jurisdiction of 3 inspectors and 5 sub-inspectors of Jaunpur police has been changed, Rohit Mishra has been made the police station chief of Badlapur.

जौनपुर पुलिस के तीन निरीक्षक और पांच उप निरीक्षको का कार्यक्षेत्र रविवार को बदल दिया गया है , रोहित मिश्र को बदलापुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए जौनपुर पुलिस स्थापना समिति के सदस्यों के साथ हुए विचार-विमर्श के उपरान्त जौनपुर जनपद में तैनात विभिन थानों के निरीक्षक उप निरीक्षकों को जनहित /समायोजन के दृष्टिगत तत्कालिक प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया है।

निरीक्षक महेश पाल सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक को प्रभारी निरीक्षक सुजान गंज बनाया गया है, वही बदलापुर थाने के प्रभारी अध्यक्ष रहे अशेषनाथ सिंह को अब मछली शहर का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ अब एसपी के वाचक का कार्यभार संभालेंगे।

उप निरीक्षक रोहित मिश्रा थाना अध्यक्ष सुजानगंज को अब बदलापुर का नया एसएचओ बनाया गया है। उप निरीक्षक चंदन कुमार रॉय थाना अध्यक्ष गौराबादशाहपुर को चन्दवक थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

उप निरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता प्रभारी आई जीआरएस सेल को गौराबादशाहपुर का SO बनाया गया है। उ0नि0 महेश कुमार सिंह थाना अध्यक्ष चन्दवक को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है। उप निरीक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह थाना अध्यक्ष मछली शहर को प्रभारी आईजीआरएस बनाया गया है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments