Tuesday, March 11, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाराष्ट्रीय आय योग्यता आधारित परीक्षा में 9 छात्र सफलत

राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित परीक्षा में 9 छात्र सफलत

सुइथाकला [ जौनपुर ] कम्पोजिट विद्यालय डीहअशरफाबाद, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में बच्चों ने सफलता प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार का सम्मान बढ़ाया तथा डॉ गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर के लगातार उत्साहवर्धन व आनन्द प्रकाश सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी सुइथाकलां के मार्गदर्शन तथा आप सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाओं से कम्पोजिट विद्यालय डीह अशरफाबाद में लगातार ग्यारह वीं बार विद्यालय में उत्तीर्ण हुए और इस बार 9छात्र/छात्राओं ने सफलता अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाध्यापक दुष्यंत मिश्रा के प्रयास से लगातार बच्चे उत्तीर्ण हो रहे हैं प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को लगातार बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करते रहते हैं साथ ही विद्यालय के सारे अध्यापक गण के सहयोग से यह सफलता प्राप्त हुआ जिससे आज क्षेत्र में खुशी का माहौल है डीहअशरफाबाद के विद्यालय क्षेत्र में एक अलग पहचान बना हुआ है इस विद्यालय के बच्चे नाम रोशन करके क्षेत्र और विद्यालय सम्मान किए विद्यालय परिवार राधेश्याम , संजय सिंह ,संतोष कुमार वर्मा , उदयकृष्ण यादव , अनुराग डोगरा , अजय कुमार हलवाई , संजय कुमार मौर्य , मनोज कुमार , अनुराग कुमार पाण्डेय , विनोद कुमार जी, जयप्रकाश मौर्य , सुमन अग्रहरि , मनोरमा सिंह , मीनू गुप्ता व सौरभ दीक्षित के अथक परिश्रम एवं अनवरत प्रयासों का ही परिणाम है कि इस वर्ष भी 9बच्चों ने परीक्षा में सफलता अर्जित की है। हम सभी विद्यालय परिवार व सफल बच्चे आप सभी के आशीर्वाद के आकांक्षी है l

  • MOHAMMAD KASIM
LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments