अराजक तत्वों की अब खैर नही,जौनपुर पुलिस पहचान कर कठोर कार्यवाही करेगी
JAUNPUR POLICE जौनपुर: अराजक तत्वों की अब खैर नही पुलिस अब पहचान कर अराजक तत्वों पर कठोर कार्यवाही करेगी पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन सभागार कक्ष में निम्न बिन्दुओं पर क्राइम मीटिंग का आयोजन कर जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा की ,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी को आवश्यक आदेश-निर्देश दिया । समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , समस्त क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहें।गुरुवार पांच दिसंबर को हुई बैठक में एसपी ने कहा कि सक्रिय अपराधियों की शिनाख्त कर उन पर कठोरतम कार्यवाही की जाय ।
सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले संभावित संदिग्धों की पहचान कर उनके विरुद्ध समयबद्ध तरीके से कार्यवाही ,नियमित जनसुनवाई करना और आईजीआरएस के प्रार्थना पत्रों का संतोषजनक एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना। अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैंड आदि पर कार्यवाही करना। व्यापारिक संगठनों से बात कर अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करना। वर्तमान में प्रचलित पुलिस भर्ती में पूर्ण निष्पक्ष पुलिस सत्यापन की कार्यवाही करना।
धार्मिक स्थलों पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के उल्लंघन करने पर विस्तारक यंत्रों पर कार्यवाही करना। नही बचेंगे अराजक तत्व, कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले सभी अराजक तत्वों की पहचान कर शीघ्र उन पर कठोर कार्यवाही करना।, अपराध की रोकथाम के लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी का दायित्व निर्धारण कर अपराधियों के विरुद्ध कठोर रुख अपनाते हुए संपत्तियां कुर्क करना, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजना, हत्या, बलात्कार आदि जैसे गंभीर अपराधों के अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करना। एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करना तथा प्रतिदिन उनकी कार्यवाही की समीक्षा करना एवं ऐसे शोहदों पर सार्वजनिक रूप से कठोर कार्यवाही की जाए। आम जन में सुरक्षा की भावना को स्थापित करना हमारी जिम्मेदारी होगी।