खेतासराय पुलिस ने 7 वारण्टी को पकड़ा
खेतासराय ( जौनपुर ) अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के धर-पकड़ अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम ने कोर्ट से फरारी काट रहा सात वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि पोस्टऑफिस मोहल्ला निवासी लाल बहादुर पुत्र भीखूराम, बभनौटी मोहल्ला निवासी शारदा प्रसाद पुत्र गरीब सोनकर, पाराकमाल निवासी विक्रम पुत्र झगडू, शाहापुर निवासी जय प्रकाश पुत्र रमईलाल, तारगाहना निवासी अजय पुत्र पतिराम, रुधौली निवासी सुरेन्द्र पुत्र अच्छेलाल व जमीन रुधौली निवासी सेवालाल बिन्द पुत्र जयराम को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी, उपनिरीक्षक रवींद्रनाथ तिवारी, हेडकांस्टेबल वीरेंद्र प्रसाद, नफीस अहमद, शिवगोविंद यादव, संजय पाण्डेय, राकेश यादव, मैनुद्दीन अंसारी, कांस्टेबल अनिल यादव कमलेश यादव शामिल रहे।