दो पशु तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे,उनके खिलाफ खुटहन,शाहगंज व खेतासराय में मुकदमा दर्ज है
खेतासराय (जौनपुर) नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ पकडे गए दो पशु तस्कर,अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम द्वारा विभिन्न जगह चेकिंग के दौरान दो शातिर पशु-तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र के अमरेथुआ मोड़ व कासिमपुर मोड़ पर चेकिंग किया जा रहा था।
इसी दौरान अकमल पुत्र असलम निवासी लेदरही थाना खेतासराय व हसनैन उर्फ गज्जू पुत्र हदीस निवासीबीरीशमशुद्दीनपुर थाना खुटहन को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से एक-एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उन्होंने बताया गिरफ्तार अभियुक्त अकमल के खिलाफ चार व हसनैन के खिलाफ खुटहन,शाहगंज व खेतासराय में मुकदमा दर्ज है। उक्त दोनों पशु तस्कर शातिर किस्म के तस्कर बताएं जा रहे है। दोनों को थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय,उपनिरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी,शैलेंद्र कुमार राय, हेडकांस्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल शुभम त्यागी,अमरजीत कुमार,धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।