Thursday, December 12, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरएचडीएफसी बैंक खेतासराय की नई शाखा का हुआ उद्घाटन

एचडीएफसी बैंक खेतासराय की नई शाखा का हुआ उद्घाटन

मंडलायुक्त वाराणसी ने एचडीएफसी बैंक की 900 वीं शाखा का फीता काटकर किया शुभारंभ

खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय कस्बा में सोमवार को एचडीएफसी बैंक ने अपनी नई शाखा का उद्घाटन किया। यह शाखा बैंक के विस्तार प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर और सुलभ बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह रहे। उक्त दोनों अतिथियों ने बैंक शाखा का रिबन काटकर शाखा का उद्घाटन किया और कहा कि एचडीएफसी बैंक ने हमेशा अपने ग्राहकों को प्राथमिकता दी है।

यह नई शाखा स्थानीय उद्यमियों एवं कृषक बन्धुओं को उन्नत और त्वरित बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगी। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष टण्डन ने बताया कि यह शाखा नवीनतम डिजिटल सुविधाओं और परंपरागत बैंकिंग सेवाओं का समन्वय करेगी। यहां व्यक्तिगत और व्यावसायिक बैंकिंग सेवाएं, ऋण, बीमा, और निवेश विकल्प उपलब्ध होंगे वही स्थानीय नागरिकों ने बैंक की पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अंत में शाखा प्रबंधक प्रिंस कुमार श्रीवास्तव ने आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एचडीएफसी बैंक की यह शाखा सोमवार से शनिवार तक सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश चौरसिया, मनीष तिवारी, प्रदीप तिवारी, अनंत शर्मा, अंशुल मेहरोत्रा, मनीष मौर्या, डॉ. अनवर खान, मनीष गुप्ता, कमलाकांत मौर्या, सभासद, सतीश यादव त्रिदेव, संदीप मौर्या, अल्ताफ अहमद, सर्वेश सिंह, शांतिभूषण मिश्रा, रामआधार प्रजापति, चन्दजीत मौर्या समेत आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन क्षेत्रीय प्रमुख दीपक झा ने किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments