Wednesday, February 5, 2025
Homeन्यूज़पत्रकार के निधन पर शोक सभा का आयोजन

पत्रकार के निधन पर शोक सभा का आयोजन

शाहगंज पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष अज़ीम सिद्दीकी के नेतृत्व में आयोजित हुई सभा

खेतासराय(जौनपुर):- जौनपुर प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव मौर्य के आकस्मिक निधन हो जाने से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। उनकी आत्मा की शांति के लिए शाहगंज पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष अज़ीम सिद्दीकी के नेतृत्व में खेतासराय मीडिया कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी स्मृति को नमन किया और उनके योगदान को याद किया। शोक सभा में उपाध्यक्ष अज़ीम सिद्दीकी ने स्वर्गीय कपिल देव मौर्य के पत्रकारिता क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि जौनपुर प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के जरिए समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया। उनकी लेखनी से न केवल स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता मिली, बल्कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई। सभा में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार सिंह ने पत्रकारिता क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी लेखनी में हमेशा सच्चाई और समाजहित की झलक मिलती थी। उन्होंने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभा का समापन दो मिनट के मौन और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना के साथ किया गया। सभी ने उनके आदर्शों और विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राममूर्ति यादव, सैय्यद तारिक, विवेक, श्याम चंद्र यादव, सुरेश कुमार, राकेश शर्मा, बाबा सिंह, हाजी जियाउद्दीन, निशानाथ, प्रेम यादव समेत सभी पत्रकार उपस्थित रहे।शोक सभा का संचालन विवेक श्रीवास्तव ने किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments