JAUNPUR NEWS : जौनपुर पुलिस ने चाईनीज माँझा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है लोगो के जीवन रक्षार्थ चाईनीज मंझा बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षेण एवं दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज चेकिंग के दौरान बेंगमगंज चुंगी से एक अभियुक्ता रिंकू केसरवानी पत्नी बद्री प्रसाद केसरवानी उम्र करीब 37 वर्ष बेगमगंज चुंगी थाना कोतवाली को 40अंटा चाइनीज माँझा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
बरामद अवैध 40अंटा चाइनीज माँझा के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0 अ0सं0 5142024 धारा 223 बी293125 बीएनएस व 515 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 थाना कोतवाली जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्ता रिंकू केसरवानी पत्नी बद्री प्रसाद केसरवानी उम्र करीब 37 वर्ष बेगम गंज चुंगी थाना जौनपुर कोतवाली है l taftish of crime jaunpur