Wednesday, February 5, 2025
Homeन्यूज़शाहगंज समाचार:गरीबों की मदद हेतु आगे आया सेंट जांस स्कूल

शाहगंज समाचार:गरीबों की मदद हेतु आगे आया सेंट जांस स्कूल

जौनपुर [ शाहगंज समाचार ] शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सबरहद गांव स्थित सेंट जांस स्कूल द्वारा गुरुवार को गरीब निर्धन बच्चों के शिक्षा दिक्षा हेतु प्रधानाचार्या सिस्टर लिम्सी के नेतृत्व में प्रदर्शनी का आयोजन किया। स्कूल प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी के साथ साथ फूड स्टाल लगाया गया। जहां बच्चे अभिभावक समेत स्थानीय लोगों ने जमकर खरीददारी की। इसी रकम को गरीबों के कल्याण हेतु दान किया जायेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन एजुकेशन सेक्रेटरी फादर थामस मैथ्यू ने दीप प्रज्जवलित एवं फीता काट कर किया। कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्या सिस्टर लिम्सी एवं अध्यापकों की लगन निष्ठा की जमकर तारीफ किया। वहीं कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। स्कूल ने सेवा का बीड़ा उठाया और अभिभावकों एवं छात्रों के सहयोग से कार्य सफल रहा। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी की प्रशंसा कर बच्चों के बेहतरीन व उच्च कोटि के सोच की प्रशंसा कर अध्यापकों कों बधाई दिया। वहीं प्रधानाचार्या सिस्टर लिम्सी ने कहा कि क्रिसमस पर्व से पूर्व अनाथालय अथवा अन्य स्थानों पर जीवन निर्वाह कर रहे गरीब निर्धन लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक प्रयास किया गया। जिसमें अभिभावकों एवं अध्यापकों का भरपूर सहयोग मिला। सिस्टर लिम्सी ने आगंतुक अतिथियों, गणमान्य अभिभावकों का आभार प्रकट किया।


प्रदर्शनी में कला, विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, सामान्य ज्ञान, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक एवं आर्थिक विषयों पर प्रदर्शनी लगा। सभी माडल के साथ छात्र एवं अध्यापक सम्बन्धित विषयो की जानकारी देते रहे। इस दौरान प्रमुख रुप से इस दौरान सभासद सिम प्रकाश अग्रहरि सिमपू , सभासद रेखा अग्रहरि, कमलेश अग्रहरि,डा आलोक सिंह पालीवाल, मो अब्बास, डा प्रेम प्रकाश, सौरभ सेठ, सिस्टर ज्योति, सिस्टर प्रेमा, अनिता जायसवाल, गायत्री, सुमन गुप्ता,  राजेश, कदीर, पूनम आदि अध्यापक एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।

शाहगंज समाचार2

तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

शाहगंज के प्रतिष्ठित विद्यालय बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल स्पर्धा का शुभारंभ बृहस्पतिवार को हुआ.। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की मैनेजर श्रीमती प्रियंका चितवंशी अविका चित्रवंशी, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बृजेश कुमार पाठक और मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद साजिद जी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित करके तथा रिबन को जलाकर और मशाल जलाकर किया गया।

तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


इससे पहले प्रधानाचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार पाठक ने मुख्य अतिथि को माला पहनकर और प्रशस्ति पत्र देकर व पारंपरिक गीतों के साथ अतिथियों को स्वागत किया. अतिथियों को सम्मानित किया गया. खेल दिवस समारोह के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने 200 मीटर व विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, स्टोन मार्बल रेस, म्यूजिकल चेयर, 100 मीटर रेस, बाल और प्लेट रेस , हॉप रेस, थ्री लग रेस, जलेबी रेस, आदि शामिल थे। मुख्य अतिथि ने बताया कि मजदीहा जैसे क्षेत्र में सुविधा से संपन्न व सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय ज्ञान का अलख जगा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बृजेश कुमार पाठक जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और बच्चों मनोबल बढ़ाते हुए बताया कि खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है जो शिक्षा का एक अभिन्न अंग है । उन्होंने बताया कि खेल व्यक्ति को एक दूसरे से मिलकर सहयोग करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का तरीका बताता है। इस कार्यक्रम के शुभारंभ को सफल बनाने में एक्टिविटी इंचार्ज हशम मेहंदी, स्पोर्ट्स इंचार्ज सैयद अली, सभापति यादव, रिजवान,कॉर्डिनेटर साक्षी चौहान, रिया सोनी, साक्षी साहू, कुसुम यादव, सोनू शुक्ला और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में, मैनेजर श्रीमती प्रियंका चित्रवंशी ने सभी को बधाई दी, और प्रधानाचार्य जी ने सभी के प्रति अपने आभार व्यक्ति को व्यक्त करते हुए सभी के कार्यों की प्रशंसा की, और उनके मनोबल को बढ़ाया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments