Tuesday, January 21, 2025
HomePoliticsबाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान में जौनपुर में प्रदर्शन

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान में जौनपुर में प्रदर्शन

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर  जौनपुर में प्रदर्शन

जौनपुर : लोकसभा में भाजपा सरकार और गृह मंत्री द्वारा किए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के अपमान के विरोध में समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव का प्रदर्शन। समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव के नेतृत्व में छबीलेपर बाजार से जुलूस सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओ के साथ अंबेडकर पार्क,  पाल्हामऊ में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर बड़ी तादाद में महिलाएं भी उपस्थित रही। छबीलपुर बाजार के चौराहे पर समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। गले में बाबा साहब की चित्र पहनकर श्री अमित यादव जैसे साइकिल पर सवार हुए वैसे ही वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री लालजी यादव, प्रधान ने उन्हें माला पहना कर हौसला अफजाई किया और झंडा दिखा कर जुलूस को रवाना किया। बाबा साहेब अमर रहें! बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा PDA परिवार और बाबा साहेब का सपना अधूरा समाजवादी करेंगे पूरा के नारों से पूरा बाजार गूंज उठा।


अंबेडकर पार्क पाल्हामऊ पहुंकर अमित यादव ने भारत रत्न संविधान रचयिता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि  केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के द्वारा सदन में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी की हम सब निंदा करते हैं।
देश ने आज जान लिया है कि भाजपा और संघ के लोगों के मन में बाबा साहेब और उनके संविधान को लेकर कितनी कटुता भरी है। भाजपा बाबा साहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानती हैं।क्योंकि संविधान ही  ग़रीब, महिला, वंचित, शोषित का शोषण रोकती हैं और उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार देती हैं।

आगे उन्होंने कहा कहा  कि भाजपा जातिवादी है। उसने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के संविधान में दी गई आरक्षण व्यवस्था से भी खिलवाड़ किया है। पीडीए को हर तरह से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पीडीए के भगवान बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी हैं।  भाजपा ने इलेक्ट्रोरल बांड के जरिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। चुनाव में सत्ता का दुरूपयोग कर मतदाताओं से वोट का अधिकार छीना है। बीजेपी ने जाति और धर्म का भेदभाव फैलाया हैं। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य राम आसरे यादव, राजकुमार यादव प्रधान मोलनापुर,  शिरीष, छोटेलाल गौतम, राजेश कुमार,राजबहादुर, सुशील कुमार, भारत गौतम, नाते लाल जी,सभाजीत गौतम, कोमल गौतम, सचिन कुमार,अभिषेक राव, अर्जुन कुमार, द्रविन कुमार, सत्यम कुमार इत्यादि ने हिस्सा लिया।

इंद्रेश यादव :

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments