PCS प्रारम्भिक परीक्षा केन्द्रो का डीएम एसपी ने जाना हाल  

0
90
PCS प्रारम्भिक परीक्षा केन्द्रो का डीएम एसपी ने जाना हाल  
PCS प्रारम्भिक परीक्षा केन्द्रो का डीएम एसपी ने जाना हाल  

DM SP inquired about the condition of PCS preliminary examination centers

JAUNPUR PCS EXAM 2024 जौनपुर : सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 को सकुशल , सूचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा के साथ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,टीडी कॉलेज, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों  का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी के द्वारा परीक्षा केंद्रों पर सी.सी.टी.वी कैमरे , सुरक्षा व्यवस्था और इसके साथ ही अन्य व्यवस्था भी देखी गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिया कि आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाए,किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु स्टैटिक ,जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है, चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगये गए हैं।

PCS प्रारम्भिक परीक्षा केन्द्रो का डीएम एसपी ने जाना हाल  
PCS preliminary examination jaunpur

सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। pcs परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों को कतारबद्ध कर उनकी गहन जांच की गई जिससे प्रतिबंधित वस्तुएं कक्ष के अंदर न पहुंच सके। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सभी चौराहों व तिराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानो पर यातायात कर्मी तैनात हैं। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर दोनों पाली की परीक्षाओं में केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ ,अपर पुलिस अधीक्षक शहर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात निरीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here