जौनपुर :24 दिसम्बर को महिला जनसुनवाई एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र, महिला बन्दी गृह एवं विभिन्न संस्थाओं के निरीक्षण के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती गीता बिन्द द्वारा निरीक्षण भवन जौनपुर में 10.15 बजे जनसुनवाई करेंगी, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया है कि सदस्य सचिव,उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ के आदेश के क्रम में 12.30 बजे अमर शहीद उमानाथ सिंह संयुक्त चिकित्सालय जौनपुर महिला चिकित्सालय जौनपुर, 02.30 बजे आगनबाड़ी केन्द्र धर्मापुर, 03.00 बजे कस्तुरबा गांधी विद्यालय धर्मापुर, 04.10 बजे जिला कारागार जौनपुर का निरीक्षण करेंगी।
26 दिसम्बर को रोजगार मेला लगाया जाएगा :
शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस (निकट नारायण नर्सिंग होम) जौनपुर में 26 दिसम्बर को प्रातः 10ः00 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम जौनपुर डिपो में चालको की भर्ती एवं निजी क्षेत्र की पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 कम्पनियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाना है, परिवहन विभाग द्वारा 20 संविदा चालकों हेतु शैक्षिक योग्यता कक्षा- 8 पास, ड्राईविंग लाईसेंस-02 वर्ष पुराना वैध हैवी लाईसेंस, लम्बाई-05 फीट 03 इंच एवं आयुसीमा- 23 वर्ष 6 माह-40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए एवं निजी कम्पनियॉ द्वारा भर्ती की जायेंगी। रोजगार मेलें में प्रतिभागी अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिणिक प्रमाण पत्रों सहित रोजगार मेले में योग्यतानुसार प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी एवं सहायक सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई0डी0प्रुफ सहित एवं वेब पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण उपरांत आवेदन करते हुए, रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।