JAUNPUR CRIME खेतासराय (जौनपुर) अपराधियों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम को बुधवार को चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि मुखबीर के सूचना के आधार पर बुधवार को चोरी के मोबाइल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अपना नाम अब्दुला पुत्र सफीक अहमद निवासी ढढंवारा कलां थाना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया, तलाशी के दौरान इसके पास से चोरी की एक रियल मी कम्पनी का काला रंग का मोबाइल बरामद हुआ। जिसको थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय, कास्टेबल बृजेश पाण्डेय शामिल रहे।