Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी ने खुटहन ब्लाक के कर्मचारियों को लगाई...

जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी ने खुटहन ब्लाक के कर्मचारियों को लगाई फटकार

लेजर सेवा पुस्तिका अपडेट न देख डीडीओ नाराज

जौनपुर । जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी ने शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय खुटहन काआकस्मिक निरीक्षण किया।उन्होंने सेवा पुस्तिका,लेजर,जीपीएफ पासबुक पर अद्यतन इंट्री न पाये जाने पर नाराज़गी ज़ाहिर किया। जिसे तत्काल अपडेट करने का निर्देश दिया।

शुक्रवार को अचानक ब्लाक पर पहुंची डीडीओ को देख विकास अधिकारी दीपक पाल स्वदेश व अन्य कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। वह सीधे बीडीओ कार्यालय में पहुंच क्षेत्र पंचायत के कामों का बारीकी से निरीक्षण किया। मनरेगा के मस्टररोल,इशू रजिस्टर और ईपीएफ से संबंधित फाइलें देख उनकी विधिवत समीक्षा कीं।बृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के अभिलेखों का निरीक्षण किया। जिसे देख संतुष्टि जाहिर किया। पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान की पेंडेंसी को तत्काल निश्तारण किए जाने को कहा। जाते जाते सेवा पुस्तिका पर कर्मियों के हस्ताक्षर अवश्य कराये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ गौरवेंद्र सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। लगभग तीन घंटे तक ब्लाक मुख्यालय पर डीडीओ जमी रहीं। उसके बाद वे जिला मुख्यालय वापस लौट गयी। तब जाकर कर्मचारियों ने राहत की सांस लिया ।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments