Aadhaar Card अपडेट करने के नाम पर हो रही अवैध वसूली 

0
96
Aadhaar Card अपडेट करने के नाम पर हो रही अवैध वसूली 
Aadhaar Card अपडेट करने के नाम पर हो रही अवैध वसूली 

aadhaar Carḍ apaḍeṭ karane ke naam par ho rahii avaidh vasuulii

खेतासराय (जौनपुर) मानक के विपरीत नगर के निजी केंद्रों पर बनाया जा रहा है Aadhaar Card ,आधार कार्ड बनवाने के नाम पर भोली-भाली जनता से मनमाने तरीके से धन उगाही की जा रही है। इसके खिलाफ कार्यवाई न होने से निजी केंद्रों की मनमानी इस कदर बढ़ती जा रही है की निर्धारित फीस से लगभग छह से सात गुना अधिक वसूली कर रहे है। बेचारी जनता मजबूर होकर देने के लिए विवश है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि नियमित रूप से न तो स्थानीय ब्लाक और न ही बैंक में आधार कार्ड बनना बताया जा रहा हैं। जिसका नाज़ायज़ फायदा निजी आधार केन्द्र वाले उठा रहे है।

विदित हो कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारने के लिए बायोमैट्रिक व आधार कार्ड से लिंक करा रही है। ऐसे में जिन लोगों के आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि व पता आदि का संशोधन कराने के लिए डाकघरों व बैंको को अधिकृत किया गया है।लेकिन नियमित रूप से आधार कार्ड व संशोधन आदि कार्य न होने के कारण पैसे की लालच में चन्द लोगों द्वारा नगर क्षेत्र व आस-पास की छोटी-बड़ी बाजारों में चोरी-छिपे खोलें गए निजी आधार कार्ड केंद्र पर आसानी से बन जाता है जहाँ पर आधार कार्ड पर जन्मतिथि, पता, पति का नाम, बायोमैट्रिक इत्यादि कार्य जहाँ निर्धारित शुल्क से कई गुना अधिक की वसूली की जाती है।

एक पीड़ित ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि खेतासराय कस्बा व आस-पास के ग्रामीण इलाकों में कुछ निजी Aadhaar Card केंद्र खोलकर उक्त कार्य मनमानी तरीके से कर रहे है। पीड़ित ने बताया कि निजी आधार कार्ड केन्द्र पर सुबह से शाम तक जी-हुजूरी करने के बाद किसी तरह संशोधन होता है। वह भी एक आधार कार्ड पर बायोमेट्रिक के लिए 500 से 1000 की वसूली की जा रही है। जबकि इसकी निर्धारित शुल्क 100 रुपये बतायी जा रही है। लेकिन इस सब को धता बताते हुए धड़ल्ले से वसूली की जा रही है। इस सबन्ध में उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश चौरसिया ने बताया कि मनमानी वसूली अनैतिक है, जाँच कराकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here