Thursday, April 24, 2025
Homeधर्महज यात्री के लिए जरुरी सूचना 

हज यात्री के लिए जरुरी सूचना 

हज यात्री के लिए जरुरी सूचना द्वितीय किस्त जमा करने की अन्तिम 6 जनवरी तक बढ़ी ।  

Important information for Hajj pilgrims जौनपुर 02 जनवरी : हज यात्री कृपया ध्यान दे जिला अल्पसंसख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा हज कमेटी आफ इण्डिया के सर्कुलर-21 द्वारा हज-2025 के लिए प्रत्येक हज यात्री को द्वितीय किस्त रू 1,42,000 जमा करने की अन्तिम तिथि 30 दिसम्बर 2024 से बढ़ाकर 06 जनवरी 2025 कर दी गयी है। जिन चयनित हज यात्रियों ने अपनी द्वितीय किस्त अभी तक जमा नही की है वह 06 जनवरी 2025 तक इसे जमा कर दें। सर्कुलर-22 में दिये गये निर्देशों के अन्तर्गत यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन हेतु अन्तिम तिथि बढ़ाकर 04 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गयी है।

JAUNPUR NEWS N0 5 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीता ने अवगत कराया है कि रजिस्ट्रार निरीक्षक उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, 704 जवाहर भवन लखनऊ के द्वारा परीक्षा वर्ष 2025 हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से अन्तिम तिथि 04 जनवरी 2015 व आवेदन पत्र Online मदरसा पोर्टल पर भरने की अन्तिम तिथि 06 जनवरी 2025 निर्धारित की गयी है तथा अपेक्षा की जाती है कि परीक्षार्थी द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क राजकीय कोष में जमा कर दिया गया है तथा मदरसें द्वारा अपनी मान्यता स्तर तक अर्थात् मदररों को जिस स्तर तक मान्यता प्राप्त है, उसी स्तर तक परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर भरें है, इसकी पुष्टि हो जाने के उपरान्त ही आवेदन पत्र अपने स्तर से अग्रसारित करेंगे।

यह भी पढ़े :जौनपुर की विट्टू किन्नर ने बताया जान का खतरा
यह भी पढ़े : मनरेगा लेबर बजट का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments