JAUNPUR NEWS जौनपुर: शुक्रवार को कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की शिक्षिका डॉ. सोनम झा की पुस्तक ट्रेलब्लेजर्स इंस्पायरिंग वोमेन ऑफ इंडिया का विमोचन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने किया. कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि इस पुस्तक को देखकर गर्व हो रहा है कि इसमें उन महिलाओं के योगदान की चर्चा है जिन्होंने भारतीय इतिहास आकार दिया है l
![JauNpur News 2](https://taftishofcrime.in/wp-content/uploads/2025/01/JauNpur-News-2.jpeg)
इन महिलाओं ने बाधाओं को तोड़ा है और प्रतिकूल परिस्थितियों में साहस, करुणा,और दृढ़ता का उदाहरण पेश किया है.शिक्षिका डॉ. सोनम झा ने बताया कि Inspiring Women of India book यह पुस्तक ऑरेंज पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गई है.इसमें रानी दुर्गावती, मैत्रेयी,गार्गी वाचक्नवी, चाँद बीबी,अहिल्याबाई, रजिया सुल्तान, मीराबाई, इंदिरा गांधी,कल्पना चावला,मैरी कॉम, किरण बेदी एवं मदर टेरेसा जैसी महान विभूतियों के जीवन चरित्र एवं संघर्षों को वर्णित किया गया है.इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो.सौरभ पाल,प्रो.नूपुर गोयल,डॉ.विकास चौरसिया,रिचा सिंह,प्रियंका जायसवाल उपस्थित रहे l