गणेश चिल्ड्रेन एकेडमी के विज्ञान प्रदर्शनी का मंत्री ने किया अवलोकन

0
168
गणेश चिल्ड्रेन एकेडमी के विज्ञान प्रदर्शनी का मंत्री ने किया अवलोकन
गणेश चिल्ड्रेन एकेडमी के विज्ञान प्रदर्शनी का मंत्री ने किया अवलोकन

JAUNPUR NEWS जौनपुर । गणेश चिल्ड्रेन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल, ककोरगहना,में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय गिरीश चन्द्र यादव जी द्वारा फीता काट कर के किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबन्धक त्रिभुवन मौर्या द्वारा मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद अतिथियों ने प्यारे बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया।


कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव जी ने कहा कि बच्चों द्वारा लगाई गए प्रदर्शनी से उनकी प्रतिभा का अवलोकन होता है हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है और शिक्षक उस प्रतिभा को तरासने का कार्य करता है। जिससे बच्चे आगे चलकर हर क्षेत्र में आगे बढ़े और एक ऊंचाइयों को हासिल करें,आप लोग ही आने वाली भविष्य की नींव है। इसलिए सभी बच्चों को मेहनत करना पड़ेगा,पढ़ना पड़ेगा जिससे वह आने वाले भविष्य में हर वह मुकाम हासिल कर सकते है जो वह चाहते हैं। कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य जी व पूर्व नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकेसर पाल,डा रामसूरत मौर्या अच्छेलाल मौर्य, प्रशांत सिंह दीपक,अजय सिंह,मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, राजदेव यादव व त्रिभुवन मौर्य व विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here