Jaunpur News: जौनपुर 08 जनवरी :- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना एवं पी0एम0 विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक संपन्न मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का शुभारम्भ 24 जनवरी को यू0पी0 दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है उक्त योजना के अन्तर्गत जनपद को 250 का लक्ष्य प्राप्त किया जाना है जिसके आवेदन हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को अधिक से अधिक आवेदन कराने एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को आरसेटी के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन कराने एवं प्राप्त आवेदन को तत्काल वितरित करने के निर्देश दिये गये ।
पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत द्वितीय स्तर पर लम्बित आवेदनों को समस्त खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा सत्यापन कराते हुए उपायुक्त उद्योग को अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
jaunpur news