JAUNPUR: पंडित निधि नारायण पांडेय की स्मृति में वितरित किया गया कंबल
Blanket distributed in memory of Pandit Nidhi Narayan Pandey in jaunpur
जौनपुर। जरूरतमंदों को वितरित किया गर्म वस्त्र
नगर क्षेत्र के हल्दीपुर गांव में बुधवार को पंडित निधि नारायण पांडेय की स्मृति में समाजसेवी अमरावती ग्रुप के डायरेक्टर रवि पांडेय व रजनीकांत मिश्र के द्वारा सात सौ गर्म वस्त्र का वितरित किया गया ,तसत्पश्चात पत्रकारों को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
जरूरतमंदों को सात सौ कंबल का वितरण किया। अमरावती ग्रुप के डायरेक्टर रवि पांडे ने बताया कि उनके पिता पंडित निधि नारायण पांडेय की स्मृति में जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।। वह प्रत्येक वर्ष पिता के पुण्यतिथि पर जरुरतमंदों के बीच कंबल व गर्म वस्रों का वितरण करते आ रहे हैं। मौके पर पूर्व प्रधान राम प्रकाश पांडेय, पूर्व मंत्री कुंवर वीरेंद्र सिंह , नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, अमरीश पांडे, राहुल पांडे,वीरेंद्र पांडेय समेत तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।