बसंती देवी आई टी आई में रोजगार मेला कल 

0
 बसंती देवी आई टी आई में रोजगार मेला कल 
 बसंती देवी आई टी आई में रोजगार मेला कल 

आई टी आई के छात्रों के  लिए  शाहगंज के  बसंती देवी आई टी आई रोजगार मेला शुक्रवार को

जौनपुर : जिला अंतर्गत शाहगंज क्षेत्र के कौड़ियां स्थित बसंती देवी आई टी आई  में धुत कंपनी द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किए गया है इस संबंध में बसंती देवी आई. टी.आई. के निदेशक दिवाकर मिश्रा ने बताया कि इस रोजगार मेला में  आई टी आई पास के साथ ही आई टी आई कर रहे छात्र भी ऑन जॉब ट्रेनिंग के अंतर्गत भाग ले सकते हैं । सुबह 10 से रोजगार मेला प्रारंभ हो जाएगा, जिसका पात्र छात्र लाभ उठा सकते है।

  • रिपोर्ट – मोहम्मद कासिम 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here