JAUNPUR NEWS: जौनपुर में चाइनीज मांझा के खरीद,बिक्री, स्टोरेज व उपयोग करने वालों पर अब कड़ी कार्यवाही होगी आए दिन पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे के प्रयोग के कारण दुर्घटनाएं हो रही है, जिसके कारण लोग घायल हो रहे हैं और कई लोग अपनी जान भी गंवा रहे है जिसके दृष्टिगत माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा चाइनीज मान्झे की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सिंथेटिक सामग्री से बने नायलॉन धागे या घातक चाइनीज मांझे के खरीद, बिक्री, स्टोरेज व उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाए जाने तथा इस मांझे को विक्रय करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि जिस अधिकारी के क्षेत्र में चाईनीज मांझा बिकता हुआ पाया जाता है एवं कोई अनहोनी होती है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़े : jaunpur News:बिना हेलमेट वाहन चालकों का ARTO ने किया चालान
यह भी पढ़े : IGRS निस्तारण में जौनपुर का पहला स्थान