25 जनवरी को 15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा JAUNPUR NEWS
जौनपुर :15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर डीएम ने बुलाई बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में आज एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद स्तर व विधानसभा स्तर पर बृद्ध रुप से मनाये जाने हेतु चर्चा की गई। अपर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 25 जनवरी को 15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
सभी विधानसभा स्तर व समस्त मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम होगा और मतदाता शपथ दिलाई जायेगी तथा नये युवा मतदाता को ईपिक कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम टी डी इन्टर कालेज में दिन में 11 बजे से आयोजित है।
15th National Voters’ Day will be celebrated on 25th January नगर के सभी इन्टर व डिग्री कालेज से छात्र छात्राएं अपने कालेज से मतदाता जागरूकता रैली लेकर बैनर के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल टी डी इन्टर कालेज पहुंचेगे, जहाँ पर मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली, मेहंदी व पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित होगी, तथा विजेताओं व उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि निर्वाचन आयोग की मंशा नुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूर्ण मनोयोग एंवम हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाय। मीटिंग में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।