Monday, February 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरदस्तावेज को सुरक्षित रखें,बेहतर भविष्य के निर्माण में काम आएगा: विजय सिंह...

दस्तावेज को सुरक्षित रखें,बेहतर भविष्य के निर्माण में काम आएगा: विजय सिंह विद्यार्थी

स्वामित्व योजना के तहत 40 ग्रामीणों को वितरित की गई घरौनी

खेतासराय (जौनपुर) विकासखण्ड शाहगंज सोंधी के सभागार में शनिवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत आयोजित एक कार्यक्रम में 40 ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री के लाइव सम्बोधन को सुना, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विद्यार्थी ने कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीणों को उनकी संपत्ति पर अधिकार प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति विवादों को समाप्त करने और विकास कार्यों को बढ़ावा देने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का माध्यम है। सभी लाभार्थियों से अपील की कि वे अपनी संपत्ति के दस्तावेजों को सुरक्षित रखें और इसका उपयोग बेहतर भविष्य निर्माण में करें।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सेठुआपारा से राम मिलन, रत्तीलाल, ज्ञानेंद्र, मज़डीहा से मोहम्मद अरशद, जहीर हसन, निज़ामुद्दीन समेत कुल 40 लाभार्थियों को उनके घरों की घरौनी प्रमाण-पत्र सौंपे गए। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक उदयभान सिंह, लेखपाल अशोक यादव, योगेश सिंह बाबा, चिंता हरण शर्मा, रहमान मुन्नू, सफर शेख, गोलू यादव, रमेश यादव, शेखर यादव, हर्ष सिंह, अरशद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments